India News (इंडिया न्यूज), Ranveer Allahabadia Controversial Statement : फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं। स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना और अपूर्व मखीजा भी इस विवाद में फंस गए हैं। अपूर्व मखीजा को भी पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया है। समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। यह शो समय रैना का है जिसमें मशहूर पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, डिजिटल क्रिएटर अपूर्व मखीजा, यूट्यूबर आशीष चंचलानी जैसे क्रिएटर गेस्ट जज के तौर पर बैठे थे। इस दौरान रणवीर और अपूर्व ने विवादित बयान देकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन गईं अपूर्व मखीजा

महाराष्ट्र से लेकर असम तक अपूर्व मखीजा, रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। मामला संसद तक भी पहुंचा। हाल ही में अपूर्वा को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपूर्वा पूछताछ के लिए खार पुलिस स्टेशन गई थीं, जहां उन्होंने अपने विवादित कमेंट को लेकर बयान दिया। हालांकि, उन्होंने क्या बयान दिया है, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

‘डरता हूं, राम चरण को फिर लड़की न हो जाए…’, चिरंजीवी को चाहिए वंश का चिराग, पोते को लेकर दिया विवादित बयान, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

क्या था विवादित बयान?

समय रैना के शो में अपूर्वा मखीजा ने अपनी टिप्पणियों से खूब सुर्खियां बटोरीं। सह-जजों का मुंह बंद करने से लेकर कंटेस्टेंट्स को खरी-खोटी सुनाने तक, अपूर्वा ने अपने बयान से खूब वाहवाही बटोरी। लेकिन एक टिप्पणी उनके लिए महंगी साबित हुई। एक कंटेस्टेंट को जवाब देते हुए उन्होंने ‘मां’ से जुड़ी टिप्पणी कर दी, जिसके लिए उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

रणवीर इलाहाबादिया पर भी लटकी तलवार

अपूर्वा मखीजा ही नहीं, बल्कि रणवीर इलाहाबादिया भी पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन जाएंगे। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। समय रैना के शो में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पैरेंट्स की इंटिमेसी को लेकर भद्दा सवाल पूछा था, जिस पर विवाद हो गया है। यहां तक ​​कि सेलिब्रिटीज भी उनसे नाराज हैं। कई सेलेब्स ने उनके पॉडकास्ट में जाना भी कैंसिल कर दिया है। सिंगर बी प्राक और एक्ट्रेस सई ताम्हणकर उन सितारों में शामिल हैं, जिन्होंने रणवीर का पॉडकास्ट कैंसिल कर दिया है।

प्रेमानंद महाराज ने भक्तों को दिए दर्शन, नजारा देख रह जाएंगे हैरान, जानें क्यों बंद की थी पदयात्रा?