India News (इंडिया न्यूज), Ranveer Allahbadia: मुंबई पुलिस रणवीर अल्लाहबादिया के मामले को लेकर अब कड़ा रुख अपना रही है। दरअसल पुलिस ने मंगलवार 11 फरवरी को यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और कॉमेडियन समय रैना को समन भेज दिया है। मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन समय रैना और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया से संपर्क कर मामले की चल रही जांच में सहयोग का अनुरोध किया है। वहीं दूसरी ओर असम में पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस बीच इस मामले में मुंबई पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। इससे समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया समेत शो के आयोजकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
मामले को लेकर मुंबई पुलिस हुई सख्त
सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने इंडियाज गॉट लैटेंट के आयोजकों से शो की ओरिजनल फुटेज मांगी है। पुलिस ने आयोजकों से इस एपिसोड की पूरी फुटेज मांगी है, सबसे बड़ी बात इस वीडियो का वह हिस्सा नहीं है जो सोशल मीडिया पर वायरल है। बल्कि वह हिस्सा है जो पूरी तरह से अनकट है। यानी इसमें कोई एडिटिंग नहीं है। यानी अब पुलिस ने इस मामले की तह तक जाने के लिए पूरी योजना बना ली है।
रणवीर इलाहाबादिया के घर जा धमकी पुलिस
मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया है कि पुलिस की एक टीम यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुंची है। उनका कहना है कि इससे जुड़ी जानकारी अभी पूरी तरह से हमारे पास नहीं पहुंची है, जैसे ही जानकारी आएगी हम मीडिया को इस बारे में जानकारी देंगे। कल ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लैटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।
यूट्यूब ने समय हटाया विवादित वीडियो
सरकारी हस्तक्षेप और कानूनी शिकायत के बाद यूट्यूब ने इंडियाज गॉट लैटेंट का विवादित एपिसोड हटा दिया है, जिसे समय रैना ने होस्ट किया था और इसमें रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा नजर आए थे। यह वीडियो अब भारत में उपलब्ध नहीं है। यह एपिसोड, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया ने विवादास्पद टिप्पणी की थी और अनुचित प्रश्न उठाए थे, शुरू में केवल सब्सक्रिप्शन वाले दर्शकों के लिए ही उपलब्ध था।