India News (इंडिया न्यूज), Ranveer Allahbadia Counters Pak Narrative: हाल ही में मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलहाबादिया ने सीजफायर को लेकर एक पोस्ट की थी जिसके बाद लोगों ने उन्हें घेर लिया। हालांकि, इसके बाद उन्होंने पोस्ट करके सफाई भी दी है। लेकिन अब उन्होंने पाकिस्तानियों की सच्चाई बता कर उनकी खटिया खड़ी कर दी है। अभी कुछ समय पहले उन्हें पियर्स मॉर्गन के शो में देखा गया, जहां उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक छिड़ी जंग के बाद हुए सीजफायर को लेकर एक बहस में हिस्सा लिया था। रणवीर इलहाबादिया ने ओसामा बिन लादेन और अब्दुल रऊफ की फोटोज संग विश्व मंच पर पाकिस्तान की पोल खोल कर रख दी।
आतंकवादियों की खोली सच्चाई
यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलहाबादिया ने सिर्फ बातों से ही नहीं बल्कि सबूतों, तथ्यों और आंकड़ों से भी पाकिस्तान की सच्चाई सामने रख दी। पियर्स मॉर्गन शो में रणवीर ने 2 फोटोज एक साथ दिखाए, पहले फोटो में आतंकवादी ओसामा बिन लादेन था और दूसरे फोटो में 26/11 का मास्टरमाइंड अब्दुल रऊफ था। रणवीर ने बोला, ‘यह एक ऐसा नैरेटिव है जिसके बारे में पूरी दुनिया को जानकारी होनी चाहिए।’
‘ इस डिबेट पैनल में भारतीय पत्रकार बरखा दत्त, पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना खान और ‘द पाकिस्तान एक्सपीरियंस’ के शहजाद गयास शेख भी शामिल थे।
दोनों आतंकवादियों की खोली सच्चाई
रणवीर ने ओसामा बिन लादेन की तस्वीर दिखाते हुए कहा, ‘यह वो चेहरा है जिसे दुनिया पहचानती है’ और फिर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी अब्दुल रऊफ़ की तस्वीर दिखाई, जिसका अंतिम संस्कार पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों ने किया था। उन्होंने कहा, ‘यह वो चेहरा है जिसे भारत पहचानता है।’ रणवीर अल्लाहबादिया ने कहा, ‘यह हमारे बयान के लिए ज़्यादा सटीक है। यह व्यक्ति संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी है, जिसे पाकिस्तानी सेना सम्मानित कर रही है। यह वो कहानी नहीं है जो पाकिस्तानियों ने बताई है। यह वो कहानी नहीं है जो अमेरिका जानता है।
भारत कभी आक्रामक नहीं रहा-रणवीर
उन्होंने आगे भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात की और कहा, ‘भारत के हमले सटीक, मध्यम और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे केवल जवाबी थे जैसा कि हमेशा होता है। भारत कभी आक्रामक नहीं रहा। हम दुनिया को वैक्सीन, दर्शन, इंजीनियर और नेता निर्यात करते हैं। इसलिए हमारी अर्थव्यवस्था पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से ग्यारह गुना बड़ी है।’ रणवीर ने आगे कहा, ‘पियर्स, मेरा सवाल आपसे है। आपने वस्तुनिष्ठ तथ्य और आंकड़े देखे हैं। इस स्थिति पर आपका क्या नज़रिया है? दुनिया सिर्फ़ इस व्यक्ति (ओसामा बिन लादेन) को जानती है। भारत के पास ऐसे लोगों की पूरी लिस्ट है।’ पाकिस्तान को उनके बयान के लिए करारा जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरे पास कोई और कहानी नहीं है, सिवाय उस कहानी के जो दुनिया को जाननी चाहिए।’
रणवीर ने क्यों हटाई विवादित पोस्ट?
शो में उनसे अब हटाई गई उस पोस्ट के बारे में भी पूछा गया जिसमें उन्होंने पाकिस्तानियों को भाई-बहन कहा था और कहा था कि वह उनसे नफ़रत नहीं करते। यह पोस्ट पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आई थी, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। मॉर्गन ने सवाल पूछा- ‘आपने यह पोस्ट क्यों हटाई?’
रणवीर ने वीडियो पर दिया जवाब
इस सवाल का जवाब देते हुए अल्लाहबादिया ने कहा, “मैंने इसे इसलिए हटाया क्योंकि पाकिस्तान ने अभी-अभी युद्धविराम तोड़ा है और हमें पाकिस्तानियों पर फिर से भरोसा न करने का एक और कारण दे दिया है। अगर आप पाकिस्तान से बात करने की कोशिश भी करते हैं, तो वह जवाब देता है ‘पहलगाम हमले का सबूत कहां है?’ उन्होंने कहा, “मेरा सवाल यह है कि क्या आपने इस बात का अध्ययन किया है कि दुनिया आपके देश (पाकिस्तान) के बारे में क्या कह रही है? क्या आपने अपने देश की अर्थव्यवस्था देखी है? यह समझना बहुत ज़रूरी है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने सिर्फ़ पाकिस्तानियों की हरकतों का जवाब दिया है। हम आतंकवाद से लड़ रहे हैं और पाकिस्तान आतंकवाद का निर्यात करता है।”