India News (इंडिया न्यूज), Ranveer Allahbadia: रणवीर इलहाबादिया और समय रैना विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले में रोजाना कोई न कोई अपडेट आ ही रहा है। शो में अपूर्वा मुखीजा और रणबीर इलाहाबादिया को लेकर अब एक ताजा खबर सामने आ रही है। दरअसल, हाल ही में अपूर्वा मुखीजा और रणबीर इलाहाबादिया अपने बयान दर्ज कराने राष्ट्रीय महिला आयोग पहुंचे थे। दोनों ने स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो में अश्लील टिप्पणी और मजाक किया था। इस मामले में अब दोनों ने महिला आयोग से माफी मांगी है।

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में आया नया मोड़

समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में की गई अश्लील टिप्पणियों और मजाक को लेकर रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मुखीजा लंबे समय से पुलिस की शिकायतों और सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। हाल ही में दोनों को महिला आयोग ने भी बुलाया था और अश्लील टिप्पणी मामले में उनके बयान दर्ज किए गए थे। अब खबर है कि रणवीर और अपूर्वा ने महिला आयोग के सामने अपने किए की माफी मांगी है।

अमिताभ बच्चन का सालों पूराना सपना होगा पूरा, अयोध्या की पावन धरती पर खरीदी बेशकीमती जमीन, जल्द करेंगे बड़ा ऐलान

लिखित रूप से मांगी माफी

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर की गई अपनी आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए एनसीडब्ल्यू यानी राष्ट्रीय महिला आयोग से लिखित रूप से माफी मांगी है। पैनल की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने शुक्रवार को कहा कि ऑनलाइन शो पर की गई टिप्पणियां बिल्कुल अस्वीकार्य हैं।

7 मार्च से इन तीन राशि के लोगों के आसपास घूमेंगी बुरी आत्माएं, इस जगह पर भूलकर भी न रखें कदम