India News (इंडिया न्यूज),  Rashami Desai Slam Urvashi Rautela:  बॉलीवुड में अपने विवादित बयानों को लेकर फेमस हुई उर्वशी रौतेला ने अब फिर से एक अजीब और बेतुका बयान दे दिया है, जिसको लेकर देशभर में बवाल मच रहा है। उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में कहा कि उत्तराखंड में पवित्र बद्रीनाथ धाम के पास उनके नाम पर एक मंदिर बनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहती हैं कि दक्षिण भारत में भी उनके नाम पर एक मंदिर बनाया जाए, क्योंकि उन्होंने वहां कई फिल्मों में काम किया है। जैसे ही उर्वशी ने ये बयान दिया तुरंत बद्रीनाथ के पुजारियों और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। अब उनके इस बयान पर जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी आपत्ति जताई है औरउर्वशी पर को आड़े हाथों लिया है।

रश्मि देसाई ने साधा उर्वशी पर निशाना

एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, “यह दुखद है कि लोग ऐसे बेतुके बयानों पर कोई कार्रवाई नहीं करते…भारत में हिंदू धर्म एक मजाक बनता जा रहा है। वैसे, जब उन्होंने अपना जवाब बार-बार दोहराया तो वह राजनीतिक रूप से सही थीं। भारत का प्रतिनिधित्व करना और जानबूझकर बेतुकी बातें कहना…यह दुखद है, कृपया धर्म के नाम पर खेल नहीं खेलें।” दरअसल मामला यह है कि, एक्ट्रेस उर्वशी ने सिद्धार्थ कन्नन को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने ये कहा कि, “भारत के राज्य उत्तराखंड में मेरे नाम से एक मंदिर बनाया गया है। यदि कोई बद्रीनाथ जाता है, तो वहां ‘उर्वशी नाम से मंदिर’ बना है।” जब उनसे इंटरव्यू में पूछा कि क्या लोग वहां आशीर्वाद पाने के लिए जाते हैं, तो वो हंसते हुए बोलीं कि, “अब अगर वहां मंदिर है, तो लोग ऐसा ही तो करेंगे।”

खतरों के खिलाड़ी के बाद अब इस शो से धक्के मारकर बाहर निकाले गए आसिम! एक्ट्रेस की तौहीन करना पड़ गया भारी, जानें क्या है पूरा मामला?

मंदिर को बताया अपने नाम पर

जब सिद्धार्थ ने पूछा कि क्या लोग वाकई मंदिर में आशीर्वाद मांगते हैं, तो उर्वशी ने जवाब दिया, “ऐसे चिल्लाकर कौन बोलता है।” उन्होंने कहा कि भक्त मंदिर में आते हैं और दावा किया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र भी वहां प्रार्थना करते हैं। वे उनकी तस्वीरों पर माला भी चढ़ाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि छात्र उन्हें ‘दमदमई’ कहते हैं। उर्वशी ने कहा था, “मैं यह गंभीरता से कह रही हूं। यह सच है। इस बारे में समाचार लेख हैं। आप उन्हें पढ़ सकते हैं।”

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने किया भगवान परशुराम भवन का शिलान्यास, कहा – भगवान परशुराम केवल ब्राह्मणों के भगवान नही बल्कि 36 बिरादरी के भगवान