India News (इंडिया न्यूज),  Rashmika Mandanna Birthday: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में सुपरहिट बन चुकीं रश्मिका मंदाना आज अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। खास बात यह है कि रश्मिका ने महज 18 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा और अपनी पहली फिल्म से ही सुपरहिट हो गईं। आज वह 66 करोड़ रुपये की मालकिन हैं और हर फिल्म के लिए करीब 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

कुछ ही समय में बन गईं सुपरहिट

रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के कोडागु जिले में हुआ था। साल 2014 में उन्होंने ‘टाइम्स फ्रेश फेस’ का खिताब जीतकर ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और साल 2016 में उन्होंने रक्षित शेट्टी के साथ फिल्म ‘क्रिक पार्टी’ से अपने करियर की शुरुआत की। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और रश्मिका ने अपनी पहली ही फिल्म से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली।

बीवी को अकेला छोड़ गए मनोज कुमार, राजकीय सम्मान से पहले पति के सीने पर सिर रख फूट-फूटकर रोईं शशि, घर के बाहर पसरा मातम

जब सगाई टूटने से बिखर गईं थी रश्मिका

इस फिल्म के दौरान रश्मिका और उनके को-स्टार रक्षित शेट्टी के बीच नजदीकियां बढ़ीं। दोनों ने करीब दो साल तक डेट किया और साल 2017 में सगाई कर ली। रश्मिका ने रक्षित का अपने परिवार में स्वागत करते हुए एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और कुछ समय बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। सगाई टूटने के बाद भी रश्मिका ने खुद को संभाला और अपने करियर पर पूरा फोकस किया। क्रिक पार्टी के बाद उन्होंने अंजनीपुत्रम, चमक, चलो, गीता गोविंदम जैसी लगातार पांच सुपरहिट फिल्में दीं। साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म देवदास उनके करियर की पहली फ्लॉप फिल्म थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने यजमान से फिर से हिट का सिलसिला शुरू किया।

कई फिल्मों में किया बेहतरीन काम

2019 की डियर कॉमरेड भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन न कर पाई हो, लेकिन 2020 की सरिलरु नीकेवरु ने उन्हें फिर से चर्चा में ला दिया। इसके बाद भीष्म, पोगारू, सुल्तान और पुष्पा जैसी फिल्मों ने उनकी सफलता की कहानी को और मजबूत किया। 2022 में अदावल्लू मीकू जोहरलू बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन इसी साल रिलीज हुई फिल्म सीता रमन सुपरहिट रही। इसके बाद 2023 में रश्मिका ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में दमदार किरदार निभाया। यह फिल्म भी काफी हिट रही और उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया।

पुष्पा 2 ने बनाया बॉक्स ऑफिस क्वीन

2024 में रिलीज हुई पुष्पा-2 ने एक बार फिर रश्मिका को बॉक्स ऑफिस की क्वीन बना दिया। यह फिल्म भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-5 फिल्मों में शामिल रही। वहीं, 2025 में आई सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म छावा में भी रश्मिका का जादू देखने को मिला। रश्मिका मंदाना ने अब तक कुल 20 फिल्मों में काम किया है, जिसमें से 16 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। वह अब साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की भी सबसे सफल हीरोइनों में गिनी जाती हैं।

इनकम टैक्स ने मारी थी रेड

वहीं, रश्मिका सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं हैं। वह कई ब्रांड्स की एंबेसडर हैं और विज्ञापनों से भी करोड़ों की कमाई करती हैं। इतना ही नहीं, साल 2020 में उनके कोडागु स्थित घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी भी हुई थी, जो सुर्खियों में रही। रश्मिका मंदाना की कहानी सिर्फ फिल्मों में सफलता की नहीं है, बल्कि यह संघर्ष, प्यार, टूटे रिश्तों और खुद को फिर से साबित करने की प्रेरणादायक कहानी है। 18 साल की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखने वाली यह लड़की अब खुद एक ब्रांड बन चुकी है।

‘कांग्रेस ने हाथ में पत्थर दिए और मोदी जी ने लैपटॉप’, इस मुस्लिम शख्स ने खोल दी ‘एक परिवार’ की पोल पट्टी, VIDEO हजम नहीं कर पाएंगे राहुल गांधी