India News (इंडिया न्यूज़), Rasha Thadani , दिल्ली: रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा थडानी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। और आए दिन अपने फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस को अपनी लाइफ़स्टाइल अपडेट देती रहती हैं। साथ ही राशा अपने ग्लैमरस अंदाज और खूबसूरती को लेकर पिछले लंबे समय से सोशल मीडिया के साथ-साथ मीडिया पर चर्चा में बनी हुईं हैं। जिसे ये कयास लगाए जा रहे थे कि राशा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। बता दें, बॉलीवुड में स्टार किड्स के फिल्मों में डेब्यू करने का सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में सलमान खान कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से पलक तिवारी ने और बहुत ही जल्द सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा भी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं।
अमन और राशा की फिल्म एक्शन और एडवेंचर से होगी भरपूर
जिसके बाद अब खबर आ रही है बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जल्द ही अजय देवगन के भांजे अमन देवगन संग बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। जी हां मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डायरेक्टर अभिषेक कपूर की अगली फिल्म से राशा थडानी बॉलीवुड में कदम रखने वाली है। जो एक एक्शन एडवेंचर फिल्म होने वाली है। जिसे रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर प्रोड्यूस करने वाले हैं। बता दें, राशा ने इसी साल अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की है। वहीं अजय देवगन की बहन के बेटे अमन देवगन अपने मामा की तरह एक्टिंग में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: ग्रीन सूट में दिशा परमार ने किया बेबी बंप फ्लॉन्ट,चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो