India News (इंडिया न्यूज), Rishi Kapoor On Eating Beef: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अपने बेबाक बयानों और स्पष्टवादिता के लिए जाने जाते थे। वह न केवल अपने शानदार अभिनय बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी मुखर राय के लिए भी सुर्खियों में रहते थे। सालों पहले उनके एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर भारी बवाल मचा दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह हिंदू हैं और बीफ खाते हैं। ऋषि कपूर के इस बयान पर उस समय लोग उनपर खूब भड़के थे।

ऋषि कपूर के बयान पर मचा बवाल

यह मामला तब उठा जब महाराष्ट्र में गोमांस और गोहत्या पर प्रतिबंध लगाया गया था। इस पर विरोध जताते हुए ऋषि कपूर ने ट्वीट किया था, “मैं गुस्से में हूं। कोई क्या खाता है, इससे उसके धर्म को क्यों जोड़ा जा रहा है?” उन्होंने आगे लिखा, “मैं हिंदू हूं और बीफ खाता हूं, क्या ऐसा करने से मैं कम धार्मिक हो जाता हूं?”

गलती करके नखरे दिखा रहे Samay Raina? पुलिस ने आखें दिखाकर याद दिलाई असलियत, अब सिर झुकाए आएंगे कॉमेडियन

यूजर्स ने किया ट्रोल

उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनकी आलोचना की, जबकि कुछ ने उनका समर्थन भी किया। कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया और उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। हालांकि, ऋषि कपूर ने हमेशा अपनी राय खुलकर रखी और आलोचनाओं की परवाह किए बिना अपने विचार व्यक्त किए।

किसी के खाने-पीने पर पाबंदी न हो- ऋषि कपूर

ऋषि कपूर का मानना था कि किसी के खाने-पीने की पसंद पर सरकार को रोक नहीं लगानी चाहिए। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि उन्हें सूअर के मांस का चॉप भी पसंद है। उनका कहना था कि भारत में भले ही इस पर प्रतिबंध हो, लेकिन दुनिया के कई देशों में ऐसा नहीं है।

लॉकडाउन के दौरान शराब बिक्री पर दी थी राय

यह पहली बार नहीं था जब ऋषि कपूर ने किसी संवेदनशील मुद्दे पर खुलकर राय दी हो। कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के वक्त भी उन्होंने सरकार को शराब की बिक्री शुरू करने की सलाह दी थी। 28 मार्च को किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा था, “लोग घर में ही रहेंगे, इस वक्त तनाव भी है। शराब की बिक्री शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी और सरकार की कमाई भी बढ़ेगी। आखिर सरकार को भी इस वक्त पैसों की जरूरत है।” इसके अलावा, उन्होंने 26 मार्च को देश में आपातकाल लगाने की मांग की थी। उनका कहना था कि “डॉक्टरों और पुलिसवालों पर हो रहे हमलों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि देश को इमरजेंसी की जरूरत है।”

ऋषि कपूर की बेबाकी

ऋषि कपूर उन चुनिंदा बॉलीवुड सितारों में से एक थे जो सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहते थे और हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते थे। हालांकि, उनकी बेबाकी की वजह से उन्हें कई बार विवादों का सामना करना पड़ा। लेकिन वह हमेशा बिना झिझक अपनी बात कहते रहे। ऋषि कपूर ने 67 साल की उम्र में 2020 में दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन उनकी फिल्में और उनकी स्पष्टवादिता लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी।

कानूनी पचड़े में फंसे अमिताभ बच्चन के दामाद, लगा ऐसा संगीन आरोप की खुद Big-B भी नहीं बचा पाएंगे