India News (इंडिया न्यूज़), Rishi Kapoor Depression: हिंदी सिनेमा में 45 साल पहले रिलीज हुई फिल्म कर्ज (Karz) के एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के करियर की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है, लेकिन इसकी असफलता का नतीजा अभिनेता ने ऐसा भुगता कि वह डिप्रेशन में चले गए थे। वह साल 1979 में रिलीज हुई सुभाष घई की इस फिल्म की असफलता बर्दाश्त नहीं कर पाए थे।
डिप्रेशन में चले गए थे ऋषि कपूर
यह भी पढ़े: 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का है Nita Ambani का ये बाजूबंद, मुगल बादशाह शाहजहां की कलगी को भी छोड़ा पीछे
आपको बता दें कि दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर को फिल्म कर्ज से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन जब यह असफल हुई तो वह अंदर से टूट गए थे। अभिनेता को इतने डिप्रेस हुए कि उनके अंदर कैमरा फेस करने तक की हिम्मत नहीं थी। वह सेट पर कैमरा फेस नहीं कर पाते थे। अपनी बायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ (Khullam Khulla: Rishi Kapoor Uncensored) में खुद ऋषि कपूर ने इसका खुलासा किया था।
सेट पर कांपते थे ऋषि कपूर
यह भी पढ़े: Taapsee Pannu ने ब्वॉयफ्रेंड मैथियास बो संग शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताया कब लेंगी सात फेरे
ऋषि कपूर ने बताया था कि डिप्रेशन की वजह वह फिल्म के सेट पर कांपते थे और उन्हें बेहोशी जैसा फील होता था। वह मेकअप रूम में जाकर पानी मांगा करते थे। उन्होंने कहा था, “मुझे लगा कि मेरे भीतर से आत्मविश्वास की एक-एक बूंद खत्म हो गई है। कर्ज से मुझे बहुत उम्मीद थी। मुझे लगा था कि यह मेरे करियर के लिए चमत्कार साबित होगा। इसमें अच्छा गाना था और कलाकारों ने बेहतरीन काम किया था। मुझे लगा कि फिल्म जबरदस्त हिट होगी। जब नहीं हुआ तो मैं टूट गया।”
इस वजह से कर्ज हुई थी फ्लॉप
ऋषि कपूर फिल्म कर्ज की असफलता की वजह फिरोज खान की फिल्म कुर्बान को मानते थे। कर्ज के एक हफ्ते बाद रिलीज हुई कुर्बान को लेकर क्रेज इतना जोरदार था कि लोग ऋषि कपूर स्टारर फिल्म फीकी पड़ गई।