India News (इंडिया न्यूज), RJ Simran Death: हरियाणा के गुरुग्राम में जम्मू की मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन (RJ Simran Death) की मौत ने सभी को हैरान करके रखा है। मात्र 26 साल की हमेशा हसंने- बोलने वाली आरजे सिमरन ने इतना बड़ा कदम किसलिए उठा लिया है यह अब राज अभी तक पता नहीं चल पाया है। क्योंकि अभी तक उनकी मौत के पीछे की असल वजह भी सामने नहीं आई है। शुक्रवार को गुरुग्राम की पुलिस ने सभी जरूरी कार्रवाई करने के बाद उनका शव उनके घरवालों को दे दिया है। इस मामले में पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई कर रही है।
तय हो गई थी शादी
आरजे और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर अपनी पहचान बना चुकीं सिमरन सिंह का गुरुवार को गुरुग्राम के सेक्टर-47 स्थित एक सोसायटी के फ्लैट में मृत पाई गईं थीं। उन्होंने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी थी। अब पुलिस की छानबीन में यह बात निकल कर सामने आई है कि जम्मू की धड़कन के नाम से जानी जाने वाली मशहूर RJ सिमरन की शादी फिक्स हो गई थी चार महीने बाद उनकी शादी की तिथि थी और उनके होने वाले पति का नाम हिमांशु है।
इन 5 बॉलीवुड सितारों की मौत बन गई है एक मिस्ट्री…किसी की डूबकर, तो किसी की गला दबाकर ले ली गई जान!
किस बात को लेकर परेशान थीं सिमरन?
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप सिंह ने इस मामले के बारे में बताया कि परिजनों ने कहा है कि वह पिछले कुछ समय से किसी न किसी बात को लेकर बहुत दुखीं थीं। लेकिन पुलिस ने यह नहीं बताया कि, सिमरन किस बात से दुखी थीं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिमरन फिलहाल अपनी एक फ्रेंड के साथ एक कंपनी चला रही थीं। उनकी इस कंपनी में एड फिल्में बनती थीं सिमरन इसमें शूटिंग का काम किया करती थीं। सिमरन ने दो साल पहले ही रेडियो मिर्ची छोड़ दिया था जिसके बाद वे जम्मू से गुरुग्राम में आकर रहने लगीं थीं। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार जिस फ्लैट में सिमरन रहती थीं उसमें उनके साथ 2 लोग अन्य भी रहते थे। इस मामले में पुलिस को परिवार की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है।
सिमरन किससे करने वाली थी शादी ?
सिमरन के साथ उनका दोस्त हिमांशु भी उसी फ्लैट में साथ रहता था। दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले थे। ऐसा बताया जा रहा है कि, फ्लैट का किराया लगभग एक लाख रुपये है। सब जानते हैं कि सिमरन ने अपना आखिरी वीडियो भी इंस्टाग्राम पर 13 दिन पहले ही डाला था। उन्हें करीब साढ़े छह लाख लोग फॉलो किया करते थे। उनकी मौत से लोग गहरे सदमे में थे। हालांकि, उन्होंने ऐसा क्यों किया इसके पीछे का राज अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस के अनुसार मामले में परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।