India News (इंडिया न्यूज), Rozz Switzer: ऑस्ट्रेलिया की जानी- मानी टीवी सेलेब्रिटी रोज स्वीटजर ने हाल ही में अपनी कमाई के एक नया जरिया बताकर सबको चौंका दिया है। एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि इन दिनों वह अपने पैरों की तस्वीरें बेचकर अच्छी खासी कमाई कर रही हैं। एक्ट्रेस रोज ने खुशी के साथ यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों की मांग बहुत बढ़ गई है जिसकी वजह से उन्हें इस काम से उम्मीद से कहीं ज्यादा मुनाफा हो रहा है।
कमाई बनी लोगों के बीच चर्चा का विषय
उनके फैंस उनके इस नए खुलासे से हैरान हैं और लोगों के बीच उनकी यह आय एक चर्चा का विषय बन गयी है। इस बारे में रोज ने कहा, ‘हाल ही में मैंने एक ‘एएमए’ पोस्ट किया था, जिसके जवाब में डेटिंग और ब्यूटी रूटीन के अलावा पैरों से जुड़ी कई अजीबोगरीब मांगें आईं। एक्ट्रेस रोज ने 2002 में FHM में एक लेख में कहा था कि बहुत से लोग उनके पैरों के दीवाने थे और आज भी स्थिति कुछ वैसी ही है।
यह फेमस सिंगर भी फोटो बेच कर चुकी है कमाई
मजाक के अंदाज में उन्होंने कहा, ‘मैं और मेरे सभी दोस्त हमेशा इस बात पर हंसते हैं कि अगर करियर थोड़ा ठंडा पड़ जाए तो पैरों की तस्वीरें बेचकर बहुत अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।’ बता दें कि, एक्ट्रेस रोज ने एक बार अपने खूबसूरत पैरों की तस्वीर अपने एक फैन को 2,400 पाउंड (करीब 12 लाख रुपए) में बेच दी थी। दूसरी तरफ, विकीफीट पर एक्ट्रेस को अपने पैरों के लिए 4.5 स्टार की रेटिंग मिली है। अपने पैरों से पैसे कमाने के मामले में न सिर्फ रोज अकेली हैं बल्कि फेमस सिंगर लिली एलेन भी चर्चा में हैं सिंगर लिली बता चुकी हैं कि उन्होंने अपने म्यूजिक से ज्यादा पैसे अपने पैरों की तस्वीरें बेचकर कमाए हैं।