India News (इंडिया न्यूज),  Saba Khan Pataudi: पटौदी खानदान में हर एक शख्स का अपना अलग रुतबा है। फैमिली में एक्टर सैफ अली खान से लेकर तैमूर, जेह और सोहा अली खान तक को लोग बखूबी जानते हैं। लेकिन पटौदी खानदान की सबसे बड़ी बेटी और सैफ अली खान और सोहा अली खान की बहन सबा खान लाइमलाइट में आना पसंद नहीं करती हैं। सबा खान सैफ और सोहा की सगी बहन हैं। लेकिन भले ही सबा अली खान फिल्मों में न आईं हो वो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। हाल ही में 1 मई को सबा अली खान का जन्मदिन था, जन्मदिन को बहुत धूमधाम से मनाया गया। ऐसे में सबा अली खान की माँ शर्मिला टैगोर ने भी उन्हें जन्मदिन पर खूब प्यार लुटाया और एक प्यारा सा गुलदस्ता भेजा, ये देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर शर्मिला टैगोर से सबा की शादी को लेकर सवाल पूछने शुरू दिए।

शादीशुदा नहीं है सबा

जहां सैफ अली खान और सोहा अली खान शादीशुदा हैं और अपनी जिंदगी में सेटल हैं, वहीं सबा अभी भी अविवाहित हैं। सैफ और सोहा की तरह सबा भी एक्ट्रेस नहीं बल्कि टैरो कार्ड रीडर और ज्वैलरी डिजाइनर हैं। 49 साल की सबा ने आज तक शादी नहीं की है। सबा ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में भी बात की थी।

हे भगवान! चटकारे ले-लेकर जिसका कर रहे थे अब तक सेवन, हाथी की पॉटी से बनाई जाती है वो सबकी फेवरेट चीज, नाम सुनकर कर देंगे उल्टी

क्यों नहीं की अब तक शादी?

सबा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की है। सबा ने इंटरव्यू में कहा था- ‘मुझे अभी तक अपना हमसफर नहीं मिला है। मेरे लिए शादी का मतलब सिर्फ घर बसाना नहीं है। मेरे लिए शादी का मतलब एक दोस्त होना है, एक ऐसा इंसान जिसके साथ मैं सार्थक बातचीत कर सकूं।’

बताया कैसा चाहिए हमसफ़र?

सबा ने आगे लुक्स के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि लुक्स और पैसे मेरे लिए मायने नहीं रखते। मुझे अपने हमसफर के तौर पर एक दोस्त चाहिए और मुझे यकीन है कि एक दिन मुझे वह जरूर मिलेगा। सबा ने बताया था कि उन्हें शादी से कोई दिक्कत नहीं है। वह शादी करेंगी लेकिन अभी नहीं। जब समय आएगा तब वह शादी करेंगी।

‘उनके कश्मीर में संबंध हैं’, गुलाम हैदर के वकील ने सीमा हैदर को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानकर सचिन के पैरों तले खिसकी जमीन