India News (इंडिया न्यूज),  Sagarika Ghatge-Zaheer Khan: फिल्म चक दे ​​इंडिया में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने बहुत बड़ी खुशी फैंस संग शेयर की है। दरअसल, सागरिका और जहीर अपने पहले बच्चे के मम्मी-पापा बन चुके हैं। कपल ने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज साझा कर ये खुशी जाहिर की है। जिसमें उनके बेटे की झलक दिखाई दे रही है। कपल ने अपने बेटे का नाम भी बताया है। यह खबर सुनकर फैंस काफी खुश हैं और कपल को बधाई दे रहे हैं।

मम्मी-पापा बने जहीर- सागरिका

कपल द्वारा शेयर की गई दोनों तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट हैं। एक फोटो में कपल पोज देते नजर आ रहे हैं और जहीर खान अपने बेटे को गोद में लिए हुए हैं। दूसरी तस्वीर में बच्चा और माता-पिता के हाथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा- “प्यार, आभार और ईश्वरीय आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे नन्हे बच्चे फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं।”

Kesari 2 First Review: अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ का पहला रिव्यू आउट, CM रेखा ने फिल्म को लेकर कह दी बड़ी बात, टिकट खिड़की पर जाने से पहले जान लें कैसा है कोर्ट रूम ड्रामा?

फैंस की ख़ुशी का नहीं ठिकाना

कपल द्वारा यह खुशखबरी दिए जाने के बाद कमेंट सेक्शन में बधाई संदेशों की बरसात हो गई है। अंगद बेदी ने लिखा, “वाहेगुरु।” हरभजन सिंह ने लिखा, “आप दोनों को बधाई। वाहेगुरु हम पर कृपा करें।” प्रज्ञा कपूर ने लिखा, “बधाई।” सागरिका घाटगे और जहीर खान ने 2016 में युवराज सिंह और हेज़ल कीच सिंह की शादी के दौरान अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। सागरिका घाटगे और जहीर खान ने 2017 में शादी की थी।

एक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप, दूसरे से एक्ट्रा अफेयर… फिर शादीशुदा खिलाड़ी संग रचाई शादी, कैटरीना-सलमान की ब्रेकअप की बनी वजह!