India News (इंडिया न्यूज),  Sahil Khan Marriage: बॉलीवुड के ‘स्टाइल’ फेम एक्टर साहिल खान ने एक बार फिर शादी कर ली है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मिलेना एलेक्जेंड्रा संग क्रिश्चियन रीति-रिवाज से दूसरी शादी की है, जिसकी झलकियां अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। साहिल ने 9 फरवरी को शादी रचाई थी, लेकिन इसकी तस्वीरें उन्होंने 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर फैंस के साथ साझा की। एक्टर ने सालों पहले बॉलीवुड को टाटा बाय-बाय कर दिया था जिसके बाद वे एक बिजनेसमैन और यूट्यूबर हैं। सोशल मीडिया पर वे खासे एक्टिव रहते हैं जहां उन्होंने फोटोज शेयर की हैं।

बुर्ज खलीफा से शेयर की शादी की तस्वीरें

साहिल खान और मिलेना की शादी बेहद भव्य तरीके से हुई। एक्टर ने अपनी व्हाइट वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसमें वे ब्लैक सूट में हैं, जबकि उनकी दुल्हनिया व्हाइट गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके अलावा, उन्होंने अपनी शादी के आलीशान वेन्यू, खूबसूरत वेडिंग केक और शानदार डेकोर की झलक भी फैंस को दिखाई।

‘इन लोगों को नहीं देंगे सामान…’ प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को लेकर बढ़ा विवाद, दुकानों पर लगाए गए पोस्टर

शादी का हाईलाइट बना खास वेडिंग केक

इस शादी में सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया वेडिंग केक ने, जिस पर “S/M साहिल एंड मिलेना” के साथ उनकी वेडिंग डेट “9-2-2025” लिखी हुई थी। फैंस को शादी की तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं, और वे साहिल को नई जिंदगी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

26 साल छोटी हैं साहिल की पत्नी

48 साल के साहिल खान की यह दूसरी शादी है। उनकी पत्नी मिलेना उनसे 26 साल छोटी हैं। इससे पहले साहिल ने 2004 में एक्ट्रेस निगार खान से निकाह किया था, लेकिन एक साल बाद ही उनका तलाक हो गया था।

बॉलीवुड से फिटनेस इंडस्ट्री तक का सफर

साहिल खान ने ‘स्टाइल’, ‘एक्सक्यूज मी’, ‘अलादीन’ और ‘रामा- द सेवियर’ जैसी फिल्मों में काम किया है। हालांकि, अब वह फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहकर फिटनेस इंडस्ट्री और बिजनेस में सक्रिय हैं।

मचेगा तांडव,तिल-तिल कर मरेंगे पापी! जो खुल गई भगवान शिव की तीसरी आंख, क्या हो जाएगा धरती का विनाश?