India News (इंडिया न्यूज), Sai Pallavi Video On Indian Army Goes Viral: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। इस हमले में आतंकियों ने सिर्फ पुरुषों पर हमला किया। पहलगाम में हुए इस दर्दनाक हमले से न सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर में हाहाकार मच गया है। इस घटना ने बॉलीवुड के साथ ही पूरी टीवी इंडस्ट्री तक के सेलेब्स के अंदर गुस्सा और डर पैदा कर दिया है। इस हमले के बाद साई पल्लवी बहुत ट्रोल हो रहीं हैं। वजह है उनका पुराना विवादित वायरल वीडियो। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद साई का एक पुराना इंटरव्यू क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में साई पल्लवी भारतीय सेना को लेकर दिए गए बयान के चलते नेटिजंस के निशाने पर आ गई हैं।

वायरल हुआ साई का वीडियो

यह वीडियो साल 2022 के एक इंटरव्यू का क्लिप है, जिसमें साई पल्लवी हिंसा पर अपने विचार साझा कर रही थीं। बातचीत के दौरान उन्होंने उदाहरण देते हुए भारत और पाकिस्तान का जिक्र किया। वीडियो में वह कहती नजर आ रही हैं कि “पाकिस्तानियों को भारतीय सेना आतंकवादी समूह जैसी लगती है। लेकिन हमारे लिए ऐसा नहीं है। नजरिया बदलने से सोच भी बदल जाती है और मैं हिंसा में विश्वास नहीं रखती।” हालांकि वीडियो में साई पल्लवी सीधे तौर पर भारतीय सेना की तुलना आतंकवादी संगठन से नहीं कर रही हैं, बल्कि दोनों देशों के नागरिकों के दृष्टिकोण को उजागर कर रही हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनके इस बयान को आपत्तिजनक बताया और उनके खिलाफ नाराजगी जाहिर की।

‘शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा, अल्लाह तुम्हें हमेशा खुश रखे…’, पहलगाम आतंकी हमले में हिंदुओ की हत्या पर नाचने वाला मोहम्मद नौशाद हुआ गिरफ्तार

लोगों ने किया ट्रोल

कई यूजर्स का कहना है कि मां सीता जैसे पवित्र किरदार को निभाने जा रहीं साई पल्लवी को ऐसा उदाहरण नहीं देना चाहिए था। कुछ लोगों ने यह भी याद दिलाया कि उन्होंने एक बार कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार की तुलना मवेशी तस्करों की हत्या से की थी। इस बयान के वायरल होते ही यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ उनका बहिष्कार करने की मांग भी कर रहे हैं। वहीं, कुछ समर्थक यह कहकर उनका बचाव भी कर रहे हैं कि उनका इरादा सेना का अपमान करना नहीं था।

‘धरती के जन्नत को नर्क में बदला…’,पहलगाम हमले पर भड़के शाहरुख-सलमान, अनुष्का-आलिया का भी फूटा गुस्सा