India News (इंडिया न्यूज), Saiyaara Teaser Release: बॉलीवुड से ताल्लुक रखने वाले एक और परिवार के स्टार किड ने फ़िल्मी इंडस्ट्री में कदम रख दिया है। दरअसल, स्टार चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘Saiyaara’ का टीजर आज सामने आ गया है। इस फिल्म को यशराज फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है।
‘Saiyaara’ का टीजर रिलीज
यशराज फिल्म्स ने आज अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Saiyaara’ का टीजर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म से अहान पांडे और अनित पड्डा की नई जोड़ी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक फिल्म का दर्शकों को इसके ऐलान के बाद से ही इंतजार था। अब मेकर्स ने फिल्म की पहली झलक रिलीज कर दी है। आज यशराज फिल्म्स के इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का टीजर जारी किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि, “एक इंटेंस लव स्टोरी जो आपका दिल तोड़ देगी और भर भी देगी।”
मैं तभी माफ़ी मागूंगा जब… कन्नड़ विवाद के बीच ये क्या बोल गए कमल हासन? मचा बवाल
अहान-अनित की कमाल की केमिस्ट्री देखने लायक
टीजर वीडियो की शुरुआत अनित पड्डा की आवाज से होती है। वह कहती हैं, “मुझे तसल्ली दे दे जो, वो शब्द उधर ढूंढ रहा है, एक सितारा ढूंढ रहा है, दिल सयारा ढूंढ रहा है।” टीजर में अहान की झलक दिखाई गई है. वह बाइक पर सवार होकर प्रवेश करता है। वह हाथ में गिटार लेकर कहीं परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. वह काफी डैशिंग लग रहे हैं. उनके साथ अनित पड्डा की केमिस्ट्री भी दिखाई गई है. ये जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है।