India News (इंडिया न्यूज), Salman Khan And Shah Rukh Khan Visit Aamir: बॉलीवुड में तीन खान यानी सलमान, शाहरुख और आमिर की तिकड़ी जबरदस्त रही है। इन तीनों सितारों का जादू बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर चुका है। वैसे तो तीनों अब 60 पार कर चुके हैं, लेकिन जो सबसे पहले इस दहलीज को पार करने जा रहे हैं, वो हैं आमिर खान। जी हां, आमिर खान 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इससे पहले सलमान खान कड़ी सुरक्षा के साथ आमिर खान के घर पहुंचे और यहां शाहरुख खान भी अपने दोस्त के इस जश्न का हिस्सा बनने पहुंचे।
क्यों पहुंचे दोनों खान आमिर के घर?
60वें जन्मदिन से पहले आमिर खान के घर इन सुपरस्टार्स की मौजूदगी ने यह अहसास करा दिया है कि यह जन्मदिन कुछ खास होने वाला है। इसे मनाने के लिए सलमान खान और शाहरुख खान आमिर के घर पहुंचे। तीनों की इस दुर्लभ मुलाकात के वीडियो अब सामने आए हैं। दरअसल, आम दिनों में या किसी बड़े इवेंट में भी आपको ये तीनों मेगास्टार इतनी आसानी से एक साथ देखने को नहीं मिलते।
आमिर खान के घर से बाहर दिखे सलमान
आमिर खान के घर के बाहर से कई झलकियां सामने आई हैं। सलमान खान आमिर की बिल्डिंग से बाहर निकलते दिखे और बाद में अपनी कार के अंदर भी दिखे। शाहरुख खान अपने चिरपरिचित किंग खान अंदाज में नजर आए। हालांकि, शाहरुख भारी सुरक्षा और काले रंग की हुडी के पीछे छिपकर पैपराजी को चकमा देने में कामयाब रहे।
आखिरी बार तीनों कहा दिखे साथ?
आखिरी बार तीनों सितारे जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले प्री-वेडिंग सेरेमनी में साथ नजर आए थे। तीनों ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में ‘नाटू नाटू’ पर डांस कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया था। दर्शकों के लिए यह नजारा वाकई कमाल का था। शाहरुख, सलमान और आमिर ‘आरआरआर’ गाने के हुक स्टेप पर डांस करते नजर आए और इस दौरान उन्होंने खूब मस्ती भी की।