India News (इंडिया न्यूज),  Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई के वर्ली में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के वॉट्सऐप नंबर पर एक्टर को धमकी दी गई। बॉलीवुड के भाईजान को उनके ही घर में घुसकर जान से मारने की धमकी मिली है।

बम से उड़ाने की दी धमकी

सलमान खान को यह पहली बार नहीं है जब ऐसी धमकी मिली है। उन्हें हर दूसरे महीने में जान से मारने की धमकी मिल रही है। धमकियां आने के बाद से ही सलमान खान की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई थी। उनके घर के आसपास भी कड़ी सुरक्षा की गई है। इसी के बाद एक बार फिर ‘सिकंदर’ एक्टर सलमान खान को कड़ी धमकी मिली है। इस बार सलमान खान को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए धमकी मिली है। मैसेज में सलमान खान को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी मिली है। इतना ही नहीं मैसेज में यह भी लिखा है कि उनकी कार को भी बम से उड़ा दिया जाएगा। फिलहाल इस मामले में शिकायत दर्ज करा दी गई है। मैसेज भेजने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ वर्ली थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।

दीदी के राज में मुस्लिमों ने हिंदू महिला का मिटा दिया सुहाग, हर पल अपने पिता और दादा को ढूंढ रहे छोटे-छोटे बच्चे

वॉट्सऐप मैसेज से तहलका

पिछले साल मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सलमान खान पर कई राउंड फायरिंग की गई थी। इसके बाद सलमान के घर के आसपास लोगों की आवाजाही भी कम कर दी गई थी। इस घटना के ठीक एक साल बाद सलमान खान को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस बीच सलमान को छोटी-मोटी धमकियां मिलती रहीं लेकिन इस बार उनके घर में घुसकर जान से मारने की बात कही गई। आपको बता दें कि परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने लंबा धमकी भरा मैसेज भेजा है।

‘उसकी इतनी हिम्मत, तुरंत माफी मांगे…’, ‘केसरी 2’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किस पर तिलमिलाए करण जौहर? सोशल मीडिया पर भी मचा बवाल