India News (इंडिया न्यूज), Salman Khan Fan: सलमान खान की लोकप्रियता का कोई तोड़ नहीं है। उनके फैंस दुनियाभर में उनकी दीवानगी में डूबे रहते हैं। हाल ही में, जबलपुर से दिल्ली और फिर मुंबई तक साइकिल से यात्रा करने वाले समीर नामक सलमान के एक जबरा फैन की कहानी ने सबका दिल छू लिया है। समीर ने सलमान से मिलने के लिए 1,000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय किया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय क्यों पहुंचा सलमान का फैन?
सलमान से मिलने से पहले समीर ने दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय में सलमान खान की सुरक्षा की अपील की और फिर दिल्ली से मुंबई तक साइकिल यात्रा की। इस दौरान वह लगातार छह दिन तक साइकिल चलाते रहे। इसके बाद वे सलमान खान के घर के बाहर जाकर खड़े रहे। उनके इस समर्पण को सलमान खान ने सराहा और मुंबई में उनके घर के बाहर जाकर समीर से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और सलमान के फैंस ने समीर की कड़ी मेहनत और सलमान तुरंत ही उनसे मिलने आए इस चीज की बहुत तारीफ की है।
सलमान ने समीर के जज़्बे को किया सलाम
समीर ने प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच सवाल किया कि, “हमें एक नेक इंसान को आदर्श मानना चाहिए या फिर एक गुंडे को?” सलमान खान ने समीर से मुलाकात करके उनके जज़्बे को सलाम किया। वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म का टीज़र हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होगी और इसका निर्देशन दक्षिण के प्रसिद्ध निर्देशक मुरुगुदास ने किया है।