India News (इंडिया न्यूज), Salman Khan Rashmika Mandanna Video: इस वक्त सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कल ईद से एक दिन पहले सलमान खान और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म रिलीज हुई है। अब इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के बाद एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। इस वीडियो में सलमान खान अपनी को-एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को उनकी कार से बाहर खींचते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों को यह वीडियो मजेदार लगा तो कुछ इसे पूरी तरह से गलत बता रहे हैं।
वायरल हुआ वीडियो
सलमान खान बाहर निकलते हैं और रश्मिका मंदाना की कार के पास पहुंचते हैं। जैसे ही वह कार का दरवाजा खोलते हैं, रश्मिका थोड़ा हिचकिचाती हैं। तभी सलमान उनका हाथ पकड़कर कैमरे की तरफ ले जाते हैं। इस पूरी घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ईद के रंग में भंग, कहीं फिलस्तीनी झंडे दिखे तो कहीं जमकर चले लाठी -डंडे… जानें कहां-कहां मचा बवाल!
वीडियो देख भड़के फैंस
इस वीडियो को लेकर कई यूजर्स भड़के हुए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘थोड़ी विनम्रता दिखानी चाहिए थी।’ वहीं दूसरे ने कहा, ‘रश्मिका बच्ची नहीं है, उसे जबरन बाहर निकालना उचित नहीं है।’ हालांकि, कुछ लोगों ने इसे सलमान का ‘प्रोटेक्टिव नेचर’ बताया और कहा कि उनका इरादा बुरा नहीं था। इस पूरी घटना को लेकर रश्मिका मंदाना ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन इवेंट में दोनों की बॉन्डिंग को लेकर लोगों ने सकारात्मक टिप्पणियां भी की हैं। ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान ने रश्मिका की मेहनत और लगन की तारीफ भी की।