India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan: बॉलीवुड जगत के सुपरस्टार सलमान खान गंजा होना सुर्खियां बटोर रहा है। जब से सलमान की गंजे होने की तस्वीर सामने आई है तभी से लोग उन्हें लेकर तरह-तरह के कमेंट सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। सलमान के प्रशंसक बस यही जानता चाहते हैं, कि आखिर सलमान खान ने अपना सिर क्यों मुंडवाया? मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान के गंजे होने के पीछे उनका अगला है। बीते कुछ दिन पहले ऐसी खबर आई थी कि सलमान खान निर्देशक विष्णुवर्धन के साथ फिल्म करने वाले हैं।

किस नए प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं सलमान?

फिल्म प्रोडक्शन करण जौहर करेंगे। मालूम हो कि डायरेक्टर विष्णुवर्धन की पिछली फिल्म ‘शेरशाह’ सुपर हिट रही थी। खबरों की माने तो इस फिल्म में अभिनेता सलमान खान एक पुलिस वाले का अभिनय निभाते नजर आएंगे। जिसकी शूटिंग नवंबर से दिसंबर के महीने में शुरू हो जाएगी। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की रिलीज से पहले दबंग खान ने अपनी अगली फिल्म के लिए दर्शकों को अपनी और आकर्षित कर दिया है।

कई देशों में होगी फिल्म की शूटिंग

वीडियो रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए थोड़ा वजन भी कम करेंगे और पैरा मिलिट्री जवान के किरदार में वह कई अलग-अलग देशों में शूटिंग करेंगे। इस फिल्म को लेकर काम ऑलरेडी शुरू हो चुका है। अब तक मिली सूचना के अनुसार यह फिल्म 23 मार्च 2024 तक रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- Chandrayaan-3:चंद्रयान-3 की उपलब्धि पर भारतीय अभिनेत्रियों ने दी बधाई, हेमा मालिनी ने की हैपी इंडिंग की कामना