India News (इंडिया न्यूज़), Sam Bahadur Trailer: बॉलीवुड के फेमस एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि विक्की कौशल के फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहें हैं। लंबे समय से इस फिल्म को लेकर विक्की का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। डायरेक्टर मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी ये फिल्म भारतीय सेना के फील्ड मार्शल रहे सैम मानेक शॉ के जीवन पर आधारित है। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट इस मूवी के लिए और भी ज्यादा बढ़ गई है।

‘सैम बहादुर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

आपको बता दें कि एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ का टीजर बीते 13 सितंबर को रिलीज कर दिया गया था, जो लोगों को काफी पसंद आया। अब इस फिल्म के मेकर्स ने 7 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ के किरदार में विक्की कौशल अपना दमखम दिखाते हुए नजर आ रहें हैं, जो उनके फैंस को विक्की कौशल का लुक काफी शानदार लग रहा है।

विक्की कौशल के अलावा इस फिल्म में दंगल एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) नजर आ रहीं है, जो इस फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाई दीं। बता दें कि फिल्म ‘सैम बहादुर’ के इस ट्रेलर को देखकर आपके अंदर देशभक्ति का जुनून जाग उठेगा। कुल मिलाकर कहा जाए कि ‘सैम बहादुर’ का ये ट्रेलर काफी बेहतरीन है, जिसकी तारीफ करने से आप भी खुद को नहीं रोक पाएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद फैंस काफी पॉसिटिव रिस्पॉन्स दे रहें हैं।

दिसंबर होगा विक्की कौशल के लिए खास

विक्की कौशल के लिए आने वाला दिसंबर बेहद खास होने वाला है। जी हां, इस साल ‘जरा हटके जरा बचके’ जैसी हिट फिल्म देने वाले विक्की की अपकमिंग मूवी ‘सैम बहादुर’ 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके बाद शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) में भी विक्की कौशल अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी ‘डंकी’ 22 दिसंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

 

Read Also: