India News (इंडिया न्यूज़), Sana Khan, दिल्ली: अपने करियर के पीक पर ही, अक्टूबर 2020 में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की अनाउंसमेंट करने वाली 34 वर्षीय अभिनेत्री सना खान इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। बता दें एक्ट्रेस सना खान ने बॉलीवुड आइटम सॉन्ग ‘बिल्लो रानी’ में डांस कर के अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।

साथ ही बता दें सना खान आइटम सॉन्ग के अलावा बड़े पर्दे पर ‘वजह तुम हो’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ और बॉलीवुड भाईजान यानी सलमान खान के साथ फिल्म ‘जय हो’ में भी नजर आ चुकी है। आइटम सॉन्ग और फिल्मों के अलावा सना ‘बिग बॉस 6’ की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। हालांकि, सना का एक दम अचानक से इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला उनके फैंस को चौंका दिया था। लेकिन इन दिनों सना एक बार फिर से मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियों में लगातार बनी हुई है।

जल्द होने वाली है सना की डिलीवरी

दरअसल बता दें,  सना ने साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ 20 सितंबर को मुफ्ती अनस से निकाह कर लिया। जिसके बाद अब अभिनेत्री जल्द मां बनने वाली है और कभी भी सना की डिलीवरी हो सकती है। ऐसे में सना क्या महसूस कर रही है उन्होंने  पैपाराजी विरल भयानी से बातचीत के दौरान बताया है, ‘एक नई जान की जिम्मेदारी है, ये जो औलाद होती है अल्लाह की तरफ से अमानत होती है। उसका ध्यान रखना होता है। तो मैं कोशिश करती हूं कि हर वो चीज करूं जो बेबी के लिए हेल्दी हो। और अब आखिरी दिन हैं बेबी को आने में। तो मैं काफी खुश हूं। एक्साइटेड हूं। डरी हुई हूं। ये सारे इमोशन्स है जो, होते हैं सभी न्यू बॉर्न के आने पर। बस अब बच्चे को देखने के लिए मेरे से इंतजार नहीं हो रहा है। लेकिन इंशाअल्लाह। देखिए क्या होता है।’

सोच रखा है सना ने बच्चे का नाम

बता दें, पैपराजी वीडियो में जब सना से उनके बच्चे के नाम के बारे में पूछते है कि क्या उन्होंने बच्चे का नाम सोचा है या नहीं। इस पर अभिनेत्री कहती हैं, ‘नाम तो सोचा ही है। लड़का के लिए सोचा है और लड़की के लिए भी सोचा है। लेकिन बाद में बताऊंगी। तो जो अल्लाह नवाजेगा, उसके बाद सोचेंगे कि क्या है और क्या रखना है।’

सना का वायरल वीडियो देखें

 यह भी पढ़ें: इस सप्ताह 50 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है विक्की-सारा फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’