India News (इंडिया न्यूज), Sana Khan: हाल ही में सना खान और साम्भवी सेठ की एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देख फैंस सना खान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, वायरल वीडियो में सना खान साम्भवी सेठ से बुर्का पहनने के लिए कह रही हैं। तो वहीं साम्भवी सेठ अपने पहने हुए कपड़ो को ही अच्छा बता रही हैं। और कह रही हैं कि ‘मैं तुझे थप्पड़ मारूंगी।’ वायरल वीडियो में सना खान साम्भवी को ये भी बोलती हैं कि तुम्हारा दुपट्टा कहां हैं क्या तुम्हारे पास एक अच्छे सलवार कमीज भी नहीं हैं तुम बुर्का पहनों जिसके बाद साम्भवी उन्हें कहती हैं कि, उनके कोई भी कपडे उन्हें फिट नहीं आ रहे हैं, जिस वजह से मैंने अपना वजन कम करना शुरू किया है। मेरा 15 किलो वजन बढ़ा है जिस वजह से मेरी सलवार कमीज सब छोटा हो गया है। उन्होंने बोला लोग हमारे बोलने पर जाएंगे न की कपड़ों पर, लोग हमसे प्यार करेंगे।
सना खान बनी मां
मौलवी मुफ्ती अनस सईद से शादी करने वाली 36 वर्षीय सना खान हाल ही में मां बनी हैं। सना खान और मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी। एक्ट्रेस ने बताया कि 5 जनवरी को उनके घर दूसरा बेबी बॉय आया है। एक्ट्रेस के यह पोस्ट करते ही फैन्स और सेलेब्स उन्हें बधाई देने लगे। नया साल सना खान के लिए खुशखबरी लेकर आया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने लिखा कि तारिक जमील अब बड़े भाई बन गए हैं। 5 जनवरी को बेबी बॉय का जन्म हुआ। इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘अल्लाह ताला ने किस्मत में सब कुछ लिख दिया है। जब वक्त आता है, अल्लाह देता है। जब देता है, तो झोली खुशियों से भर देता है। खुश माता-पिता।’
कब किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान?
सना खान ने पिछले साल 24 नवंबर को अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। उस वक्त एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा था- ‘सैयद तारिक जमील बड़े भाई बनने के लिए उत्साहित हैं। प्यारे अल्लाह, हम इस आशीर्वाद का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अल्हम्दुल्ला।’ सना ने 5 जुलाई 2023 को बड़े बेटे तारिक को जन्म दिया था। जिसके बाद अब वह दोबारा मां बन गई हैं।