India News (इंडिया न्यूज़), Sania Mirza Cryptic Post: इंडियन फेमस टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) एक बार फिर अपने डाइवोर्स को लेकर सुर्खियों में आ गईं हैं। इससे पहले साल 2022 में बताया गया था कि पाकिस्तान के क्रिकेट शोएब मलिक (Shoaib Malik) और सानिया का तलाक हो गया है और वो दोनों अलग रहते हैं। इस खबर से उनके फैंस काफी हैरान-परेशान हो गए थे। लेकिन इस खबर के बाद दोनों की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था। अब एक बार फिर से सानिया और शोएब की डाइवोर्स की खबरें सामने आ रहीं है, जिस पर सानिया मिर्जा ने अपना रिएक्शन दिया है। इस रिएक्शन से डाइवोर्स की खबरों को हवा मिल गई है।
डाइवोर्स की खबरों के बीच सानिया मिर्जा ने दिया रिएक्शन
आपको बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की डाइवोर्स की खबरें एक बार फिर सामने आ रहीं हैं। सानिया ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को देखने के बाद तलाक की खबरों को हवा मिल गई है। सानिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट कर लिखा, “अगर मैं संवाद कर रही हूं, तो मुझे परवाह है। अगर मैं चुप हूं, तो मेरा काम हो गया।”
फैंस के बीच मची हलचल
अब सानिया के इस पोस्ट के बाद से फैंस के बीच हलचल मच गई है। लोगों ने एक बार भी कयास लगाना शुरू कर दिया है कि शायद दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा। हांलाकि, अभी तक दोनों की तरह से इस बात को लेकर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
अलग-अलग रहते हैं कपल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया कि सानिया और शोएब एक-दूसरे से अलग-अलग रहते हैं। शोएबा मलिक जहां अपने घर वालों के साथ पाकिस्तान में ही रहते हैं, तो वहीं सानिया मिर्जा अपने बेटे इजहान के साथ रहती हैं। वो अपने बेटे के साथ दुबई में रह रही हैं।
परिणीति की शादी में अकेली पहुंची थीं सानिया
हाल ही में सानिया को अपनी बेस्ट फ्रेंड परिणीति चोपड़ा की शादी में देखा गया, जहां वो पति शोएब के बिना ही अकेले पहुंची थीं। इसके बाद भी कईं सवाल खड़ें हो गए थे और इन दोनों के अलग होने की खबरें सामने आई थी।
Read Also: The Archies का ‘सुनोह’ गाना हुआ रिलीज, सुहाना खान स्केट्स पर घूमती आईं नजर (indianews.in)