India News (इंडिया न्यूज़), Sanjay Dutt on Nargis Dutt Death Anniversary, मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नरगिस दत्त (Nargis Dutt) की 3 मई यानी आज डेथ एनिवर्सरी मनाई जा रही है। बेशक नरगिस दत्त आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी फिल्मों की वजहों से आज भी उन्हें याद किया जाता है। अब इसी बीच अपनी मां की डेथ एनिवर्सरी के मौके पर सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) और उनकी बहन प्रिया दत्त ने उन्हें याद किया है, साथ ही एक अनसीन वीडियो और फोटो भी शेयर की है।
संजय दत्त ने मां नरगिस दत्त को याद कर लिखा पोस्ट
आपको बता दें कि 3 मई 1981 यानी 42 साल पहले आज ही के दिन संजय दत्त की मां नरगिस दत्त का देहांत हो गया था। ऐसे में अपनी मां नरगिस को याद कर संजय ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर एक अनसीन फोटो को शेयर की है। ये ब्लैक एंड व्हाइट फोटो संजय दत्त के बचपन की है, जिसमें उनकी मां नरगिस दत्त उन्हें गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं। जबकि बहन प्रिया भी उनके साथ दिखाई दे रही हैं।
इस फोटो को शेयर करने के साथ संजय दत्त ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “तुम्हारी बहुत याद आती है मां, आपका प्यार और गर्मजोशी हर दिन मेरा मार्गदर्शन करती रहता है और आपने मुझे जो सबक सिखाया है, उसके लिए मैं हमेशा तुम्हारी आभारी हूं।” इस तरह से अपनी मां की डेथ एनिवर्सरी पर संजय ने अपनी दिल की बात कह कर उन्हें याद किया है।
प्रिया दत्त ने भी शेयर किया इमोशनल वीडियो
संजय दत्त के अलावा मां नरगिस दत्त की डेथ एनिवर्सरी के मौके पर बेटी प्रिया दत्त ने भी एक इमोशनल वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो की शुरुआत में प्रिया ने एक बड़ा नोट लिखा है। प्रिया ने अपने दिल की बात लिखते हुए कहा, “कम उम्र में आपको इस तरह से खोने से मेरी लाइफ पर काफी गहरा असर पड़ा है। आपकी ओर से मुझे ढे़र सारा प्यार और वो सीख मिली है जो मुझे हर कठिन पल में पॉजिटिव रहना सीखाती है। मेरी एंजल।”
इस वीडियो में प्रिया और उनकी मां नरगिस दत्त की कई थ्रोबैक तस्वीरें मौजूद हैं। कैप्शन में प्रिया ने नरगिस दत्त की बर्थ और डेथ डेट (1-6-1929) और (3-5-1981) शामिल रखी है।