India News (इंडिया न्यूज़), Sara Ali Khan Kashmir Vacation, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। इन दिनों सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती है। बता दें कि सारा अली को घूमने का बेहद ही शौक है। जब भी सारा अली अपने काम से फ्री होती है तो फैमिली और दोस्तों के साथ वेकेशन पर निकल जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ कि इन दिनों एक्ट्रेस पहाड़ों पर वेकेशन मना रही है। जी हां, सारा अली खान कश्मीर की वादियों में वेकेशन एंजॉय कर रही हैँ।
पूल में एक शख्स के साथ नजर आई सारा अली खान
आपको बता दें कि एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया पर कश्मीर ट्रिप की कई खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनकी मां अमृता सिंह भी साथ नजर आ रही हैं।
इस ट्रिप में इनके साथ उनके कुछ दोस्त भी नज़र आ रहें है। पहली फोटो में रात के अंधेरे में पाउट बनाकर चांद के साथ सेल्फी लेती दिखाई दे रही है।
अगली फोटो में सारा अपनी दोस्त के साथ कश्मीर की ठंडी हवा का मजा लेती दिख रही हैं। एक फोटो में सारा अली खान अपने फ्रेंड के साथ स्विमिंग पूल में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में पूल में खड़ीं सारा अली खान बाहर का नजारा देख रही है।
इन फोटोज को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, हैलो पूर्ण चंद्रमा चरण, धूप की किरणों के साथ बर्फ से ढके पहाड़, आग के पास बैठकर धुंध की लौ का आनंद ले रहे हैं, रातें गर्म होती हैं, दिनों में धूप से चूमा जाता है, इस हफ्ते फोन बंद हो गए हैं, इसलिए सारा क्या कहती हैं, ये सुनने का समय आ गया है।” इसके साथ ही #purnima #fullmoon पूर्णिमा और फुल मून जैसे हैश टैग भी दिए है।
लोगों ने दिए पूल वाली फोटो पर रिएक्शन
शेयर की गई इन फोटोज में यूजर्स सारा से एक ही सवाल पूछ रहें हैं कि आखिर 5वीं स्लाइड में कौन है। एक यूजर ने लिखा, “वो 5वीं स्लाइड में कौन था।” दूसरे ने लिखा, “स्विमिंग पूल वाली बड़ी हॉट लग रही हो।” तीसरे ने लिखा, “सारा जी स्विमिंग पूल में कौन है आपके साथ।”
सारा और शुभमन गिल की डेटिंग की हैं खबरें
पिछले कुछ दिनों से सारा अली खान और शुभमन गिल की डेटिंग को लेकर कई खबरें सामने आ रही है। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया जा चुका है। दोनों का इस दौरान का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। सारा और शुभमन मुंबई के बास्टियन में डिनर करने पहुंचे थे।