India News (इंडिया न्यूज), Sara And Ibrahim Met Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर आज सुबह 6 बार चाकू से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सैफ को दोपहर करीब 3:30 बजे अस्पताल लाया गया और उनके शरीर पर कुल छह घाव मिले, जिनमें से दो काफी गहरे थे।

अस्पताल की तरफ दौड़े इब्राहिम-सारा

अपने पिता पर हुए हमले के बारे में पता लगते ही सारा अली खान और इब्राहिम अली खान दोनों भाई-बहन अस्पताल की तरफ दौड़। दोनों के चेहरे देखकर ही पता चल रहा है कि, उन्हें अपने पिता की कितनी चिंता हो रही है।

चेहरे पर परशुराम-सा तेज, भीम जैसा फौलादी शरीर, महाकुंभ में नजर आए 7 फीट के मस्कुलर बाबा को देख दीवाने हुए लोग

वीडियो आई सामने

न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान चिंताजनक हालत में मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे हैं। दोनों अपने पिता की हालत जानने के लिए बेताब हैं।

सैफ पर 6 बार हुआ हमला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमलावर ने सैफ पर 1 या 2 बार नहीं, बल्कि 6 बार चाकू से हमला किया है। इस भीषण हमले में सैफ अली खान को गंभीर चोटें आई हैं। वे लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां देश के टॉप सर्जन उनकी सर्जरी कर रहे हैं। इस बीच एक बड़ी जानकारी मिली है कि सैफ की एक सर्जरी पूरी हो गई है।

सैफ के शरीर से 3 इंच लंबी नुकीली चीज निकाली गई

मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी के मुताबिक सैफ अली खान की सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक सर्जरी के दौरान उनके शरीर से एक नुकीली चीज मिली है। बताया जा रहा है कि एक्टर के शरीर से करीब 2-3 इंच लंबी नुकीली चीज निकली है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि सैफ की गर्दन पर गहरे जख्म हैं और शरीर के एक हिस्से पर 10 टांके लगे हैं।

नौकरानी पर बढ़ा शक

फिलहाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच कर रही है। मुंबई पुलिस का कहना है कि डॉक्टरों की अनुमति के बाद सैफ अली खान का बयान दर्ज किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, सैफ पर हुए हमले की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने लोकल और क्राइम ब्रांच की कुल 15 टीमें बनाई हैं। शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि आरोपी के सैफ की नौकरानी से संबंध हो सकते हैं। घटना से दो घंटे पहले के सीसीटीवी में आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस को शक है कि आरोपी घटना से काफी पहले घर में मौजूद था।

कैसे हुआ सैफ अली खान पर हमला?

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 15 जनवरी 2024 (बुधवार) को रात करीब 2.30 बजे हमला हुआ। पुलिस के मुताबिक, जब सैफ रात को सो रहे थे, तभी उनके घर में एक चोर घुस आया। रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान की नौकरानी और चोर के बीच बहस हुई और चोर एक्टर के बच्चे के कमरे की तरफ जा रहा था। आवाज सुनकर सैफ जाग गए और हमलावर से भिड़ गए। इस हाथापाई में उन पर चाकू से हमला किया गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

सैफ अली खान का सपना पूरा करेगा बेटा, भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालेगा ‘तैमूर’! यहां हुई जोरदार ट्रेनिंग