India News (इंडिया न्यूज), Seema Haider Video Viral: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिस दिन से आतंकी हमला हुआ उसी दिन से भारत-पाकिस्तान के बीच कोहराम मचा हुआ है। भारत सरकार ने तब से अब तक पाकिस्तान की नाक में कुछ ही क़दमों से दम करके रखा हुआ है। मोदी सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को समय सीमा से पहले अपने मुल्क वापस जाने का आदेश दिया है। आदेश होने के बाद से ही कई पाकिस्तानी वापस जा भी चुके हैं। इसी बीच भारत-पाकिस्तान की सीमा लांघ कर आईं सीमा हैदर ने सरकार के इस आदेश के बाद पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि उन्हें भारत से वापस न भेजा जाए। आइए आपको बताते हैं सीमा हैदर ने ऐसा क्या कहा है?
सीमा ने कही ये बात
जानकारी के लिए बता दें कि, सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि वह पाकिस्तान की बेटी जरूर थीं, लेकिन अब वह भारत की बहू हैं। बता दें, सीमा ने शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक शख्स उनसे कुछ पूछता है। इस पर सीमा कहती हैं, ‘मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती सर।’ इसके बाद शख्स पूछता है कि वह पीएम मोदी से क्या अपील करना चाहेंगी। इस पर सीमा ने कहा, ‘मैं मोदी जी और योगी जी से अपील करना चाहूंगी कि मैं उनकी शरण में हूं, मैं उनकी अमानत हूं, बेटी पाकिस्तान की थी लेकिन बहू हिंदुस्तान की है। मुझे यहीं रहने दीजिए।’
क्यों पाकिस्तान नहीं जाना चाहती सीमा हैदर?
इस बीच सीमा हैदर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कहती नजर आ रही हैं कि ‘कृपया अपने दिमाग से यह बात निकाल दीजिए, मैं मर जाऊंगी, मिट जाऊंगी लेकिन पाकिस्तान नहीं जाऊंगी, वह कहती हैं कि मुझे पाकिस्तानियों का नाम भी सुनना पसंद नहीं है।’ अब सीमा हैदर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।