India News (इंडिया न्यूज), Shabana Raza: बॉलीवुड की दुनिया में कई अनसुनी कहानियां छिपी होती हैं। एक ऐसी ही दिलचस्प कहानी है मनोज बाजपेयी की पत्नी और अभिनेत्री शबाना रज़ा की, जिनका फिल्मी सफर ‘करीब’ से शुरू हुआ था। साल 1998 में आई इस फिल्म में उन्हें ‘नेहा’ के नाम से पहचान मिली, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उन्हें दुनिया से छुपाकर रखा गया था।

बंद फ्लैट और कड़ी पहरेदारी

फिल्म ‘करीब’ के असिस्टेंट डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस राज़ से पर्दा उठाया। उन्होंने बताया कि फिल्म के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा चाहते थे कि शबाना की पहली झलक केवल बड़े पर्दे पर दिखे। इसके लिए उन्हें बांद्रा के एक अपार्टमेंट में ‘कैद’ कर दिया गया था। वहां उनके बाहर निकलने पर सख्त पाबंदी थी, और सिद्धार्थ को खुद उनकी पहरेदारी करने की जिम्मेदारी दी गई थी।

‘उसके साथ जो हो रहा वो…’ Apoorva Mukhija को मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस की फ्रेंड ने ट्रोलर्स को लताड़ा

मधुबाला जैसी छवि बनाने की कोशिश

शबाना रज़ा को विधु विनोद चोपड़ा ने खास अंदाज में पेश करने की योजना बनाई थी। सिद्धार्थ ने बताया कि शबाना को मधुबाला जैसी स्क्रीन प्रेजेंस देने के लिए उनकी पुरानी फिल्में भी दिखाईं गईं। हालांकि, खुद शबाना ने बाद में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें नाम बदलने के लिए मजबूर किया गया था और शुरुआत में फिल्मों में काम करने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं थी।

जब निर्देशक ने खुशी में काट लिया था दांत

फिल्म की शूटिंग के दौरान एक और दिलचस्प घटना घटी थी। अभिनेता बॉबी देओल के अनुसार, एक सीन में जब शबाना ने डांस स्टेप परफेक्ट कर लिया, तो खुशी के मारे विधु विनोद चोपड़ा ने उनके हाथ पर दांत काट लिया था। बाद में, शबाना ने मनोज बाजपेयी से शादी की और 2009 के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली। हालांकि, उनकी यह अनोखी कहानी आज भी बॉलीवुड के दिलचस्प किस्सों में शुमार है।

बिछ गया ग्रीन कारपेट, सजेगी सितारों की महफिल…IIFA Awards की मनाई जाएगी 25वीं सालगिरह