India News(इंडिया न्यूज़), Shah Rukh-Gauri, दिल्ली: आज मोस्ट अवेटेड क्रिकेट वल्ड कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होते ही क्रिकेट का बुखार बॉलीवुड तक पहुंच गया है। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा सहित कई बॉलीवुड सितारे टीम इंडिया को सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंचे हैं। अब शाहरुख खान और गौरी खान को भी अहमदाबाद पहुंचते देखा गया। तस्वीरों में आशा भोसले को भी शाहरुख के साइड में बैठे देखा जा सकता हैं। 

सैमी फैइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पंहुची टीम इंडिया

बता दें की, भारत ने बुधवार को न्यूजीलैंड पर 70 रनों से जीत दर्ज करके फाइनल में एंट्री की। रोहित शर्मा और शुबमन गिल की विस्फोटक शुरुआत के बाद, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने एक-एक शतक बनाकर भारत को एक विशाल लक्ष्य दिया। केएल राहुल भारत को 397/4 के स्कोर तक पहुंचाने के लिए फिनिशिंग टच देने पहुंचे। मोहम्मद शमी के स्पैल ने उन्हें सात विकेट दिलाकर कीवी टीम को पटरी से उतार दिया और भारत की अहमदाबाद यात्रा को सील कर दिया।

फाइनल मैच देखने अहमदाबाद पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स

इससे पहले एक वीडियो में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान मीडिया उन्हें देखकर उनसे वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर सवाल पूछने लग जाती है। उर्वशी रौतेला ने सवालों का जवाब देते हुए कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं। मुझे विश्वास है वर्ल्ड कप की ट्रॉफी इंडिया ही जीतेगी।” इसके साथ ही उर्वशी ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी को हाथ में लेने और उसे किस करने के अपने अनुभव को भी शेयर किया। इसके बाद जब मीडिया ने सवाल किया कि आपका फेवरेट प्लेयर कौन-सा है। इसके जवाब में उर्वशी ने कहा, “पूरी टीम ही मेरी फेवरेट है।”

 

ये भी पढ़े-