India News (इंडिया न्यूज़), Jawan Chaleya Song Release: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) लीड रोल में हैं। लगातार फिल्म ‘जवान’ को लेकर कई अपडेट सामने आ रहें हैं। शाहरुख खान की ये फिल्म प्रीव्यू रिलीज होने के बाद से सुर्खियों में छाई हुई है। इस फिल्म के प्रीव्यू को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद अब फिल्म का नया गाना सामने आ गया है। ‘चलेया’ (Chaleya) गाने ने आते ही धमाल मचा दिया है। इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहें हैं। इस गाने का वीडियो आते ही हर जगह छा गया है।

‘जवान’ का नया गाना हुआ रिलीज

आपको बता दें कि एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस नयनतारा की फिल्म ‘जवान’ इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के अब तक 2 गाने रिलीज किए जा चुके हैं। ‘जवान’ के सॉन्ग ‘जिंदा बंदा’ गाने के बाद फिल्म का नया गाना ‘चलेया’ रिलीज कर दिया है। इस गाने में शाहरुख खान रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहें हैं। इस गाने में शाहरुख खान के साथ नयनतारा भी नजर आ रही हैं। इस गाने में नयनतारा अगल-अलग लुक में दिखाई दे रहीं हैं। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहें है।

इस गाने के वीडियो को लोग अपने सोशल मीडिया हैंडल से भी शेयर करते हुए नजर आए। बता दें कि ये पहली बार होगा कि शाहरुख खान और नयनतारा एक साथ स्क्रीन पर रोमांस करते हुए दिखाई देंगे।

इस दिन रिलीज होगी शाहरुख खान की ‘जवान’

‘जवान’ के बारें में बात करें तो शाहरुख खान, विजय सेतुपति और नयनतारा की फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहें हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कैमियो करने वाली है।

 

Read Also: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर आए किन्नरों ने किया नाच-गाना, मां-बेटे की नोटों के गड्डी से उतारी नजर (indianews.in)