इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Pathaan): विवादों से घिरी शाहरुख खान की बॉलीवुड मच अवेटेड फिल्म ‘पठान’ अपनी रिलीज से चंद दिन दूर है. दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘पठान’ अब 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
वहीं दूसरी ओर मेकर्स ने भी फिल्म से जुड़ी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब बस इंतजार है कि फिल्म कब पर्दे पर दस्तक देगी. इसी बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किंग खान अपनी फैमिली के साथ पठान की खास स्क्रीनिंग को एन्जॉय करने पहुंचे है.
दरअसल, ईटाइम्स की रिपोर्ट की अनुसार, शाहरुख और उनकी फैमिली के लिए यश राज स्टूडियो में एक स्पेशल स्क्रीनिंग ऑर्गेनाइज की गई थी. जहां, शाहरुख, गौरी, सुहाना और आर्यन के अलावा शाहरुख की बहन शहनाज खान और गौरी की मां सविता छिब्बर भी पहुंची.
स्पेशल स्क्रीनिंग वायरल वीडियो यहां देखें
Also Read: निया शर्मा ने उल्टे होकर किया ‘नमस्कार’, बैलेंस देख सरप्राइज हुए फैंस