India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan on Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani, मुंबई: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि करण जौहर ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों से नवाजा है। करण 25 सालों से यूनिक कहानी से ऑडियंस का मनोरंजन कर रहते आ रहें हैं। अब करण जौहर ने अपनी इस फिल्म के टीजर को 20 जून को रिलीज कर दिया है। इस फिल्म के टीजर को फैंस के साथ सेलेब्स भी पसंद कर रहें है। इस टीजर को सामने आने के बाद बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
शाहरुख खान ने ट्वीट की करण जौहर की तारीफ
आपको बता दें कि एक्टर शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया ट्वीट पर करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की तारीफें की हैं। शाहरुख ने ट्वीट कर लिखा, “शानदार, बतौर फिल्म मेकर करण जौहर का 25 साल। तुमने एक लंबा सफर तय किया है बेबी। आपके पिता और मेरे फ्रेंड टॉम अंकल स्वर्ग से देखकर बहुत खुश और गर्व महसूस कर रहे होंगे। मैं हमेशा कहता हूं कि आपको ज्यादा से ज्यादा फिल्में बनानी हैं, क्योंकि हमें जीवन में लाए जाने वाले प्यार के जादू की जरूरत है, जो सिर्फ तुम ला सकते हो। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर बहुत खूबसूरत लग रहा है। लव यू और कास्ट एंड क्रू को बेस्ट विशेज।”
इस दिन रिलीज होगी ये फिल्म
बता दें कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर मूवी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में रानी बनीं आलिया और रॉकी बने रणवीर के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी, जया बच्चन और अंजलि आनंद भी लीड रोल में नजर आएंगे।