India News (इंडिया न्यूज़), AI Shah Rukh Khan in Ranbir Kapoor Animal: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपनी फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) से बॉक्स ऑफिस पर धमा मचा दिया था। इस फिल्म में रणबीर कपूर का एक अलग ही किरदार लोगों को देखने को मिला था। इसके अलावा बॉबी देओल ने भी अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। साथ ही कुछ लोगों ने फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार को डोमीनेटिंग भी बताया था। रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में इस फिल्म ने 900 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था।

अब इसी बीच बॉलीवुड के बादशाह यानी शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर कपूर की जगह AI द्वारा शाह रुख खान नजर आ रहें हैं।

रणबीर कपूर की जगह एनिमल में दिखे शाहरुख खान

सगाई की अगूंठी फ्लॉन्ट करते दिखे Aditi Rao Hydari और Siddharth, अपने रिश्ते को किया कंफर्म – India News

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का चलन काफी ज्यादा हो गया है। उससे नामुमकिन चीजें भी अब मुमकिन होने लगी हैं। AI की मदद से सितारों के ऐसे-ऐसे किरदार बना दिए जाते हैं, जो आपकी इमेजिशन से परे हैं। अब हाल ही में शाहरुख खान का एक AI जनरेटेड एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो फिल्म ‘एनिमल’ का है। इस वीडियो में रणबीर कपूर के किरदार में शाहरुख खान का फेस लगा दिया गया है और उन्हें डायलॉग बोलते हुए दिखाया गया है।

Amar Singh Chamkila के ट्रेलर लॉन्च पर रो पड़े Diljit Dosanjh, इम्तियाज अली ने तारीफ में कही ये बात – India News

रणबीर की जगह शाहरुख खान को एनिमल लुक में देख लोगों ने दिए रिएक्शन

Ranbir या Alia नहीं बल्कि Raha के नाम होगा 250 करोड़ का नया घर, सबसे अमीर स्टार किड में होंगी शामिल – India News

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इस रील को देखने के बाद शाहरुख खान और संदीप रेड्डी वांगा के कोलाब्रेशन का इन्तजार हो रहा है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अगर शाहरुख खान ‘एनिमल’ में होता तो फिल्म 1500 करोड़ का बिजनेस कर लेती।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘वो कॉलेज सीन वाला पार्ट बहुत ही बेस्ट था, ऐसा लग रहा था कि सच में वह शाहरुख खान ही है, जो इंटेंस लुक में दिख रहा है।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘मुझे शाहरुख खान पसंद है, लेकिन रणबीर कपूर को कोई भी रिप्लेस नहीं कर सकता।’