India News (इंडिया न्यूज़), Jawan Song Aararaari Raaro Out: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को रिलीज हुए 20 दिन से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन फैंस के बीच इसका क्रेज अभी भी कम नहीं हुआ है। बता दें कि इस फिल्म ने अभी तक कई रिकॉर्ड तोड़ कर नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। इसी बीच अब फिल्म का एक नया गाना रिलीज कर दिया गया है, जिसका वीडियो शाहरुख ने शेयर किया है।
दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में आई नजर
आपको बता दें कि शाहरुख खान के इस नए गाने का नाम आरारारी रारो (Aararaari Raaro) है। इस गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नजर आ रही हैं, जो फिल्म में उनकी मां की भूमिका में हैं। इस फिल्म में किंग खान डबल रोल में दिखाई दिए हैं। एक कैप्टन विक्रम राठौड़ और उनके बेटे आजाद। वहीं, दीपिका विक्रम राठौड़ की पत्नी के रूप में कैमियो भूमिका करते हुए दिखाई दीं।
जेल में नजर आईं दीपिका
‘जवान’ के इस नए गाने में दीपिका पादुकोण जेल के अंदर दिखाई दे रही हैं। गाने में वो दिल टूटने से लेकर, सभी का दिल जीतने तक एक मजबूत गर्भवती महिला के रूप में दिखाई देती हैं। जेल के लोग प्रेग्नेंसी के खास दिनों में अपने-अपने तरीके से दीपिका की मदद करते हुए दिखाई देते हैं। इसके साथ ही जेल में उनकी गोद भराई की व्यवस्था भी की जाती है।
शाहरुख खान ने खास कैप्शन के साथ शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को किंग खान ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। शाहरुख ने लिखा “मां हमें चलना सिखाती है। फिर एक दिन हम दौड़ने लगते हैं, पर मां फिर भी वही खड़ी रहती है। देखने कि अगर हम कहीं लड़खड़ाए तो वो फिर से आ जाएगी हमारा हाथ पकड़ने। किसी ने सही ही कहा है कि मैंने जन्नत तो नहीं देखी मां देखी है।”
इसके बाद उन्होंने लिखा, “यह गाना याद दिलाता है कि चाहे कुछ भी हो, एक मां हमेशा किसी न किसी तरह से आपका समर्थन और मार्गदर्शन करने के लिए आपके साथ रहेगी। मैंने इसका अनुभव किया है। व्यक्तिगत रूप से मेरे जीवन में। हमारी मां के प्यार से अधिक शक्तिशाली कुछ भी नहीं है।”