इंडिया न्यूज़: (Shahid Kapoor and Kriti Sanon First Look Out) बॉलीवुड के फेमस एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और एक्ट्रेस कृति सेनॉन (Kriti Sanon) की जोड़ी एक फिल्म में नज़र आनी वाली हैं। बताया गया कि इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल पूरी हो चुकी है। अब इस फिल्म से दोनों का फर्स्ट लुक सामने आया है। पहली बार शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की जोड़ी बड़ें पर्दे पर साथ नज़र आएगी। ये एक लव स्टोरी फिल्म है। फिलहाल, इस फिल्म का टाइटल रिवील नहीं किया गया है, लेकिन फिल्म की रिलीज़ डेट बता दी गई है।
शाहिद और कृति की रोमांटिक फिल्म इस दिन होगी रिलीज
आपको बता दें कि फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की अनटाइटिल्ड फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इस लव स्टोरी फिल्म से शाहिद कपूर और कृति सेनॉन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। फिल्म के पोस्टर में आप देख सकते हैं कि शाहिद और कृति एक बाइक पर बैठे रोमांस करते नज़र आ रहें हैं। इस फिल्म के पोस्टर को देखकर फैंस का एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है। बता दें कि शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की ये फिल्म अक्टूबर, 2023 में रिलीज़ होगी।
शाहिद और कृति की फिल्म की स्टारकास्ट
जानकारी के अनुसार, शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की इस फिल्म में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नज़र आएंगे। अमित जोशी और आराधना शाह के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म को दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतरेकर प्रोड्यूस करने वाले हैं।