India News (इंडिया न्यूज),  Shahrukh Khan:  भारत में इस वक्त जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इस हमले में अब तक 26 घूमने आये लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है साथ ही कई लोग घायल भी हुए हैं, इसकी तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होते दिख रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 4 आंकवादियों ने सबसे पहले लोगों के नाम पूछे उसके बाद उनसे कलमा पढ़ने के लिए कहा लेकिन जब लोगों से कलमा नहीं पढ़ा गया तो उन्होंने तुरंत फायरिंग करके उनकी जान लेली। मरने वालों में 2 विदेशी नागरिक थे और दो स्थानीय नागरिक शामिल थे। इसी बीच बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान का एक 22 साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में शाहरुख़ ने दो तरह के इस्लाम के बारे में बताया है। इसमें एक कट्टर इस्लाम, जिसे आतंकी मानते हैं और दूसरा वह इस्लाम, जिसका जिक्र पवित्र किताब कुरान में किया गया है। उन्होंने वीडियो में यह भी कहा कि आतंकी जिस पर यकीन करते हैं, वो असली में कोई इस्लाम नहीं है।

शाहरुख खान का वीडियो हुआ वायरल

जानकरी के लिए बता दें सुपरस्टार शाहरुख खान का ये वायरल वीडियो सीएनएन-आईबीएन को 16 साल पहले दिए एक इंटरव्यू का है, जिस साल 2008-09 के वक्त मुंबई में 26/11 का जोरदार हमला हुआ था। उस दौरान शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘माई नेम इज खान’ का प्रमोशन कर रहे थे। यहां शाहरुख से पूछा गया कि एक मुंबईकर होने के नाते 26/11 के आतंकी हमले ने उन पर क्या असर डाला? इसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ने बोला, “मैं भारत में दिल्ली का हूं और मैंने दिल्ली में हुए दंगे भी देखे हैं। जिस समय मैं मुंबई आया था तब मैंने 1993-94 का भयानक बम धमाका अपने आंखों से देखा। अब
मैंने 26/11 का हमला देखा। मैं पहले से ज्यादा भारतीय महसूस कर रहा हूं। इसलिए भी क्योंकि मेरा मानना ​​है कि मैं एक पढ़ा-लिखा उदार मुस्लिम हूं। मैंने कुरान पढ़ी है और मैं इस्लाम में यकीन रखता हूं।”

‘हर-हर महादेव बोलकर 1 नहीं हो सकते, तो अल्लाहु अकबर ही बोल दो…’, पहलगाम आतंकी हमले पर उबला मनोज मुंतशिर का खून, वीडियो वायरल

आतंकवादी का इस्लाम हमारा नहीं- शाहरुख़

एक्टर ने आगे कहा, “इस समय किसी भी तरह के आदर्शवाद या राजनीतिक विचारधारा का पालन करने के बजाय हम सभी को एकजुट होना चाहिए। डर ही वो चीज है जो सभी को एक साथ लाती है। इस समय हम सभी एक जैसे डरे हुए हैं।” शाहरुख ने दो तरह के इस्लाम के बारे में क्या कहा? इस्लाम के बारे में आगे बात करते हुए किंग खान ने कहा, “मैं झूठ नहीं बोलूंगा। करीब दो-तीन साल पहले अगर कोई मुझसे कहता कि आतंकवाद इस्लामी प्रकृति का है तो मैं उसे नकार देता। लेकिन अब मुझे एक बात समझ में आ गई है कि ये आतंकवादी जिस इस्लाम का पालन कर रहे हैं, वो हमारा इस्लाम बिल्कुल नहीं है। ये हमारा धर्म बिल्कुल नहीं है। क्योंकि अल्लाह की एक आवाज़ है, जो हमारी पवित्र किताब कुरान में लिखी है। उसमें बहुत साफ लिखा है। अगर आप एक व्यक्ति के घाव भरते हैं, तो आप पूरी मानवता के घाव भरते हैं। अगर आप एक व्यक्ति को चोट पहुँचाते हैं, तो आप पूरी मानवता को चोट पहुँचाते हैं। ‘ये मुल्ला के शब्दों में है।’

ये इस्लाम अल्लाह की आवाज़- शाहरुख़

कुरान को सही तरीके से समझाते हुए उन्होंने आगे कहा, कुरान के अनुसार, अगर युद्ध भी होता है, तो महिलाओं, बच्चों, जानवरों और फसलों को नष्ट नहीं किया जाएगा। जो कोई भी ऐसा करेगा, उसे किसी भी तरह से जन्नत नहीं मिलेगी। बल्कि, भगवान उसके साथ बहुत बुरा करेंगे। ये इस्लाम अल्लाह की आवाज़ है, अल्लाह के शब्दों में। और दूसरा इस्लाम जिसका ये लोग (आतंकवादी) पालन कर रहे हैं, माफ़ करें, मैं किसी के खिलाफ़ नहीं जाना चाहता, लेकिन वो इस्लाम में है। मुल्ला के शब्द। ब्रेनवॉश करने वाले लोगों के बारे में उन्होंने कहा, “मैं सभी से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि किसी भी धर्म में, चाहे वह हिंदू हो, ईसाई हो या इस्लाम हो, किसी तरह युवाओं को हमारी किताबों का सही मतलब समझाएं। क्योंकि चाहे गीता हो या कुरान या बाइबिल… ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि अगर आप किसी को दुख पहुंचाएंगे तो आपको जन्नत मिलेगी। या भगवान आपको अच्छी जगह पर रखेंगे।”

पहलगाम आतंकी हमले पर बौखलाए शाहरुख खान

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले पर एक्टर शाहरुख ने कहा, “पहलगाम में जो विश्वासघात हुआ और हिंसा का अमानवीय कृत्य देखने को मिला उसपर दुख और अपने गुस्से को शब्दों में कहना बहुत ही मुश्किल है। ऐसे समय में हम केवल भगवान से उम्मीद कर सकते हैं और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं। और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं। हमें एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होना चाहिए और मजबूत बनना चाहिए। हमें न्याय मिलेगा।”

छोटे कमरे में निकला बचपन, क्लब में शराब बेचने को मजबूर… फिर बास्केटबॉल कोर्ट में एक्टर को मिला सच्चा प्यार, बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को छोड़ उसी से रचाई शादी