India News (इंडिया न्यूज), Shahrukh Khan Viral Video: बॉलीवुड के जाने-माने सितारे शाहरुख खान को लेकर कोई न कोई खबर सामने आती ही रहती है। हाल ही में शाहरुख़ खान ने मेट गाला शानदार डेब्यू किया था। अब बादशाह शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे पाकिस्तान के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने पाकिस्तान को अच्छा बताया है। शाहरुख ने यह भी बताया कि उनका परिवार पाकिस्तान से है।
वायरल वीडियो में क्या बोले शाहरूख?
शाहरुख खान इस वीडियो में कहा कि , ”मेरा परिवार पाकिस्तान से है, मेरे पिता पेशावर से हैं। मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि मैं किस्साखानी, लाहौरी देहात से हूँ और मेरा पूरा परिवार अभी भी वहाँ है। मैं उनसे मिलने जाना चाहूँगा। मैं पहले भी कई बार पाकिस्तान गया हूँ, जब मैं छोटा था तो मेरे पिता मुझे वहाँ ले गए थे और मुझे लगता है कि कला के मामले में वहां से हमारा बहुत अच्छा रिश्ता है। वहां के कई बेहतरीन गायकों को हम अपनी फिल्मों में मौका दे चुके हैं, हमारी कुछ फिल्में रिलीज़ हो रही हैं, यह द्विपक्षीय व्यापार और कला विनिमय पहले से ही हो रहा है। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि पाकिस्तानियों और भारतीयों में से किसी को भी एक दूसरे से कोई समस्या नहीं है। मेरा लंदन में पाँच साल से एक दोस्त है और मुझे पाँच साल बाद पता चला कि वह पाकिस्तान के रावलपिंडी से था। मुझे लगता है कि हमने राजनीति को बहुत चरम स्तर पर ले लिया है।”
पाकिस्तान से शाहरुख़ खान का कनेक्शन
जानकारी के लिए बता दें कि, शाहरुख खान 2 नवंबर 1965 के दिन दिल्ली में जन्में थे। जब 1947 में भारत-पाकिस्तान का बंटवारा हुआ इस दौरान शाहरुख़ के पिता जिनका नाम मीर ताज मोहम्मद था, दिल्ली में आ गए थे। शाहरुख़ खान के पिता पिता मीर ताज मोहम्मद भारत में नहीं बल्कि बंटवारे के पहले पाकिस्तान के पेशावर में जन्में थे। शाहरुख़ खान के पिता ने पेशावर के एडवर्ड्स कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। मीर ताज मोहम्मद एक स्वतंत्रता सेनानी थे। शाहरुख खान के चाचा गुलाम मोहम्मद गामा एक स्वतंत्रता सेनानी थे। वो पाकिस्तान में ही रहे. उनके चाचा का परिवार पेशावर में रहता है।