India News (इंडिया न्यूज),Shahrukh Khan :हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-मानें सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ-साथ अभिनेता अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को पान मसाला ब्रांड ‘विमल’ के एक विज्ञापन के लिए नोटिस जारी करने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश जयपुर स्थित जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने जारी किया है। यहां योगेंद्र सिंह नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत की थी, जिसके बाद फोरम के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने बॉलीवुड अभिनेताओं को नोटिस जारी करने को कहा है।
आरोप लगाया गया है कि पान मसाले का यह विज्ञापन भ्रामक है। इस विज्ञापन में कथित तौर पर दावा किया गया है कि पान मसाले के हर दाने में केसर है। योगेंद्र ने अभिनेताओं पर केसर की मौजूदगी का दावा कर गलत प्रचार करने का आरोप लगाया है और कथित भ्रामक विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग की है।
‘बोलो जुबां केसरी’ टैग लाइन वाला यह विज्ञापन चर्चा में इससे पहले अक्षय कुमार शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ भी नजर आए थे, लेकिन विवाद के बाद उन्होंने इससे दूरी बना ली थी।
इसके पहले अक्षय कुमार भी ने विज्ञापन के लिए माफी मांगी थी
वे विमल इलियट के ब्रांड एंबेसडर थे। सोशल मीडिया पर आलोचना के चलते अक्षय कुमार ने माफी मांगी थी। उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि वे तंबाकू का समर्थन नहीं करते और इसके विज्ञापन को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। भले ही कंपनियां इसके लिए करोड़ों रुपए चुकाएं। जबकि कई इंटरव्यू में वे यह भी कह चुके हैं कि तंबाकू का विज्ञापन करना उनके सिद्धांतों के खिलाफ है। फिर भी वे विमल के विज्ञापन में नजर आए थे।