(इंडिया न्यूज़, Shahrukh Khan’s Pathan to release soon on OTT!): बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan), अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई थी। फिल्म को बड़े पर्दे पर बहुत ही बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ‘पठान’ ने कमाई के मामले में 400 करोड़ रूपये से अधिक आंकड़ा पार चुका है।

इसी बीच शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म को ओटीटी रिलीज़ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।

अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी ‘पठान’

अगर आप शाहरूख खान की ‘पठान’ सिनेमाघरों में नहीं देख पाए चिंता न करें, आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘पठान’ 25 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियोज पर रिलीज़ होगी।

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान के अलावा एक्टर जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। ‘पठान’ में एक्टर सलमान खान कैमियो रोल में है। बता दें कि इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान ने पूरे चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। ऐसे में इस फिल्म को दर्शकों ने जबरदस्त रिस्पांस दिया है।