India News (इंडिया न्यूज), Shameful Demand To Actress: प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत में जिस तरह के अनुभव का सामना किया, वह फिल्म इंडस्ट्री के काले सच को उजागर करता है। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि मात्र 19 साल की उम्र में उन्हें एक फिल्म डायरेक्टर की बेहद अश्लील डिमांड का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने न सिर्फ फिल्म छोड़ दी बल्कि कसम खा ली कि दोबारा उस निर्देशक के साथ कभी काम नहीं करेंगी।
बड़ी फिल्म का हिस्सा बनी थी प्रियंका
यह मामला उस वक्त का है जब प्रियंका चोपड़ा हिंदी सिनेमा में अपनी जगह बना रही थीं और एक बड़ी फिल्म का हिस्सा बनी थीं। फिल्म में वह एक एस्कॉर्ट का किरदार निभा रही थीं और एक गाने की शूटिंग होनी थी। प्रियंका इस भूमिका को एक संवेदनशील और मानवीय तरीके से निभाना चाहती थीं। लेकिन डायरेक्टर की सोच कुछ और ही थी।
भारत-रूस के बीच आग लगा रहा था पाकिस्तान, पुतिन ने सिखाया ऐसा सबक कि कभी नही भूलेंगे शहबाज
डायरेक्टर ने रखी भद्दी डिमांड
प्रियंका ने फोर्ब्स वूमेन समिट के दौरान बताया कि वह डायरेक्टर से कॉस्ट्यूम को लेकर बातचीत कर रही थीं। जब उन्होंने अपने स्टाइलिस्ट से बात करवाने की बात कही तो डायरेक्टर ने फोन पर बेहद घटिया तरीके से कहा, “जब वो अपनी पैंटी दिखाती है, तभी लोग फिल्म देखने आते हैं। पैंटी दिखनी चाहिए। सामने बैठे लोग उसे साफ-साफ देखें।” ये बात उसने चार बार दोहराई। प्रियंका उस वक्त वहीं मौजूद थीं और ये सब सुन रहीं थीं।
प्रियंका ने छोड़ी फिल्म
इस अपमानजनक रवैये के बाद प्रियंका ने तुरंत फैसला लिया कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगी। उन्होंने फिल्म के लिए केवल दो दिन शूट किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने प्रोडक्शन हाउस को हुए खर्च की भरपाई खुद की। प्रियंका ने साफ कहा कि वह कभी उस डायरेक्टर के साथ दोबारा काम नहीं करेंगी। यह अनुभव उनके लिए झकझोर देने वाला था, लेकिन उन्होंने इससे सबक लेते हुए खुद को मजबूत बनाया और आगे बढ़ीं।