India News (इंडिया न्यूज़), Shanaya Kapoor in Maldives: बी-टाउन की स्टार किड शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने भले ही अभी तक फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा है, लेकिन वो किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। कुछ समय पहले उनका नाम करण कोठारी (Karan Kothari) के साथ जोड़ा जा रहा था। अब दोनों को मालदीव में वेकेशन एन्जॉय करते हुए देखा गया। बता दें कि शनाया कपूर अपने बर्थडे पर मालदीव में वेकेशन एन्जॉय करने के लिए गई थीं। वो मालदीव वेकेशन से लगातार अपनी स्टनिंग फोटोज शेयर कर रहीं हैं। इस बीच स्टार किड की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे देख माना जा रहा है कि वो अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड करण के साथ छुट्टियां मना रहीं हैं।

रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूम रहीं हैं शनाया कपूर

आपको बता दें कि स्टार किड शनाया कपूर ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर सोमवार, 6 नवंबर को मालदीव से कई फोटोज शेयर कीं। कुछ फोटोज में शनाया ब्लैक कलर की टू-पीस में पोज देती नजर आई।

नो-मेकअप लुक में भी वो कहर ढा रही हैं। कई फोटोज में एक्ट्रेस को पिंक कलर की बिकिनी में अंडरवाटर डाइविंग करते हुए देखा जा सकता है। साथ ही समंदर में बोटिंग भी करती दिख रही हैं।

शनाया-करण की फोटो हुई वायरल

शनाया कपूर की सभी फोटोज में से एक ने सभी का ध्यान खींचा। फोटो में हसीना को क्रीम कलर की साइड कट ड्रेस में रेस्तरां में देखा जा सकता है।

दिलचस्प बात ये है कि इसी लोकेशन में बैठकर करण कोठारी ने भी फोटो खिंचवाई है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोटो देखकर लोग ये मान रहें हैं कि शनाया और करण साथ में वेकेशन एन्जॉय कर रहें हैं।

शनाया कपूर ने तलवार से काटा केक

इसके साथ ही संजय कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शनाया कपूर तलवार से केक काटती हुई नजर आ रहीं हैं। पोस्ट के साथ संजय कपूर ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे शनाया। आपके पास एक बड़ा चाकू हो सकता है।”

 

Read Also: