India News (इंडिया न्यूज़), Sheezan Khan: शीजान खान अब खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आ रहें हैं। इस परफॉर्मेंस में वह बेहद शानदार परफॉर्मेंस दिखा रहे हैं। वह इससे पहले शो अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में नजर आए थे। इस शो में तुनिषा शर्मा ने उनके अपोजिट रोल निभाया था। अब तुनिषा इस दुनिया में नहीं हैं, दिसंबर 2022 में तुनिषा की मौत हो गई उनकी मौत शो के सेट पर ही हुई थी। तुनिशा की मौत के बाद शिजान को परेशानियां होने लगीं, तुनिशा की मां ने शिज़ान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
शीज़ान खान का छलका दर्द
मीडिया से बातचीत के दौरान शीज़ान को अपनी गर्लफ्रेंड तुनिषा शर्मा की याद आई। उन्होंने कहा कि तुनिषा ने मेरी जिंदगी में जो जगह बनाई है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। जो लोग मुझे जानते हैं वे जानते हैं कि वह मेरे लिए वो बहुत मायने रखती थीं। मुझे यह स्वीकार करने में कोई डर नहीं है कि तुनिशा की मृत्यु के बाद मेरी जिंदगी में एक खालीपन आ गया है जिसे भरा नहीं जा सकता अगर वह यहां होती तो वह मेरी मजबूत ढाल होती। वो मेरी हमेशा Tunni रहेगी, ऐसी इंसान जिसकी में बहुत केयर करता था, शीजान का एक हिस्सा उसके साथ चला गया।
जेल में ऐसे बिताए शीज़ान ने अपने दिन
शिज़ान ने जेल में अपने दिनों के बारे में बताया उन्होंने कहा कि “हर मिनट मुझे ऐसा लगता था कि इसका कोई अंत नहीं है। इंसान की समस्या चाहे कितनी भी गंभीर क्यों न हो, अगर उसके पास सोने के लिए बिस्तर, कंबल और तकिया है तो बाकी कोई बात मायने नहीं रखती। आप इससे ज्यादा भाग्यशाली नहीं हो सकते मैं समझदार होकर उस जगह से बाहर आया।
ये भी पढ़ें- दस महीनें पुरे होने पर Bipasha ने मनाया बेटी ‘देवी’ का बर्थडे, सोशल मीडिया पर शेयर कि तस्वीरें