Shehzada Collection Day 2: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां शाहरुख खान की ‘पठान’ पर्दे पर राज कर रही है तो वहीं 17 फरवरी को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ भी मैदान में उतर गई है। इसके अलावा मार्वल्स की ‘एंट मैन एंड द वास्प: क्वांटोमेनिया’ भी ‘शहजादा’ के साथ रिलीज हुई है।

बॉक्स ऑफिस पर खरी नहीं उतरी फिल्म

बता दें फिल्म ‘शहजादा’ मेकर्स को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी उम्मीद थी लेकिन फिल्म का पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर खरा उतरना मुश्किल हो गया। वहीं दूसरे दिन भी इसकी कमाई में कुछ खास इजाफा नहीं हुआ है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन ने भारत में सिर्फ 7 करोड़ रुपये कमाए।

वीकेंड पर अच्छी कमाई होने की उम्मीद

वहीं कई रिपोर्ट्स में इसे 7 से 9 करोड़ रुपये के बीच बताया गया है। हालांकि वीकेंड और ‘महा शिवरात्रि’ की वजह से फिल्म को थोड़ा हाइप मिला है, लेकिन मेकर्स इसकी ज्यादा उम्मीद लगा रहे थे। मेकर्स को उम्मीद थी कि शायद वीकेंड के लालच में ऑडियंस फिल्म देखने आ सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

फिल्म में दिखेंगे ये सितारे

मालूम हो फिल्म ‘शहजादा’ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘अला वैकुण्ठपुरामुलू’ का हिंदी रिमेक है। इस फिल्म में  कार्तिक आर्यन और कृति सेनन  के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय समेत कई सितारे हैं। फिल्म को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है।

ये भी पढ़ें: 14 साल पहले बननी थी ‘हीरामंडी’, संजय लीला भंसाली ने बताई वजह