India News (इंडिया न्यूज़), Shilpa Shetty Video , दिल्ली: बॅालीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने इस गणपति उत्सव पर अपने घर पर डेढ़ दिन के गणपति बप्पा को रखा था और जिसके बाद बुधवार को एक्ट्रेस ने धूमधाम से बप्पा को विदा कर दिया हैं। इस विसर्जन के मौके पर शिल्पा ने अपनी बहन शमिता और अपने कुछ खास दोस्तों के साथ जमकर डांस किया हैं। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो कहा हैं। इन वीडियोज में शिल्पा अपने बेटे वियान के साथ भी खुब खिरकती दिख रही थी।
फिल्म ‘सुखी’ के नाम वाले ब्लाउज़ में दिखी शिल्पा
गणपति उत्सव के इस खास मौके पर शिल्पा अपनी पुरी फैमली के साथ काफी खुश नजर आ रही थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन वीडियोज में शिल्पा मराठी पारंपरित साड़ी में नजर आ रही थी। इस बीच जिस चीज ने दर्शको का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ था, वो था शिल्पा के ब्लाउज़, जिसपर उनकी फिल्म ‘सुखी’ का नाम लिखा नजर आ रहा है।
अगले साल बप्पा के वापस आने का इंतजार करेंगे- शिल्पा
इस त्योहार गणपति उत्सव का एक वीडियो भी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि उनके लिए सबसे मुश्किल काम गणपति बप्पा को अलविदा कहना हैं। साथ ही उन्होंने कहा की वो बप्पा का अगले साल और भी ज्यादा प्यार, शांति, आशीर्वाद, सकारात्मकता और खुशी के साथ वापस आने का इंतजार करेंगी। “हमारे गन्नू राजा को अलविदा कहना हमेशा सबसे मुश्किल होता है, लेकिन हम अगले साल उनके और भी अधिक प्यार, शांति, आशीर्वाद, सकारात्मकता और खुशी के साथ वापस आने का इंतजार करेंगे।”
कैमरे से शकल छिपाते दिखें राज कुंद्रा
इसी बीच कुछ वीडियो डांस करते नजर आ रहे थे। हालाकि उन्होंनें अपनी शकल हुडी से ढकी हुई थी। और कैमरे की तरफ पीठ कर डांस कर रहे थे। विसर्जन के दौरान हो रहे सेलिब्रेशन वाले वीडियो में शिल्पा शैट्टी आकांक्षा मल्होत्रा के साथ भी जमकर डांस करती दिखाई दे रही थी।
यह भी पढ़े-
- Parineeti-Raghav Wedding: सूफी नाइट में परिणीति और राघव ने निभाई रस्में, प्रियंका की मां और भाई भी हुए शामिल
- Kangana Ranaut संग नए संसद भवन के चक्कर लगाती दिखीं Sapna Choudhary, सोशल मीडिया पर शेयर कि तस्वीरें