India News (इंडिया न्यूज़),Shivangi Joshi , दिल्ली: छोटे पर्दे पर आने वाला हिट टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अपने अभिनय से जबरदस्त सुर्खियां बटोरने वाली नायरा यानी शिवांगी जोशी की नए फोटोशूट की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है।
इन वायरल तस्वीरों में लाल परी बनी शिवांगी जोशी बेहद खूबसूरत लग रही है। वही इंटरनेट फैंस भी उनके इस रेड गाउन की तारीफ करते थक नहीं रहे है। खासकर फीमेल फैंस को शिवांगी का ये इस लुक इतना ज्यादा पसंद आया की कमेंट कर ऑउटफिट का लिंक मांग रही है।
बता दें, वायरल तस्वीरों में शिवांगी जोशी रेड गाउन में नजर आ रही है। और अपने लुक को वाइट और रेड स्टोन के इयररिंग और रेड हिल के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।
गाउन के साथ-साथ शिवांगी का मेकअप भी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। बता दें, शिवांगी का फेस मेंकअप के अलावा आई मेकअप में आई लाइनर से लेकर लैशेज, शैडो और स्टेटमेंट आईब्रो की फिनिशिंग भी काफी शानदार तरीके से किया गया है।
यह भी पढ़ें: ग्लिटर गाउन में दिशा परमार ने किया बेबी बंप फ्लॉन्ट,चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो