India News (इंडिया न्यूज़), Shoaib Ibrahim Birthday, मुंबई: टीवी के पॉपुलर कपल में से एक दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस बात को लेकर अक्सर वो अपने यूट्यूब चैनल पर अपडेट देते रहते हैं। बता दें कि आज शोएब इब्राहिम अपना जन्मदिन मना रहें हैं। नवाबों के शहर भोपाल से ताल्लुक रखने वाले शोएब इब्राहिम का जन्म 20 जून 1984 के दिन हुआ था। फैंस के साथ कई टीवी सेलेब्स उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाई दे रहें है। बर्थडे स्पेशल में आज हम आपको शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की लव लाइफ से रूबरू करा रहें हैं, जो फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
इस तरह शुरु हुई थी शोएब और दीपिका की लव लाइफ
आपको बता दें कि ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में प्रेम भारद्वाज का किरदार निभाया था, जिससे उन्हें टीवी इंडस्ट्री में शोहरत हासिल हुई। शोएब और दीपिका की पहली मुलाकात इसी सीरियल के सेट पर हुई थी। जिस दौरान उन्होंने अपना दिल तलाकशुदा दीपिका कक्कड़ पर लुटा दिया था और उन्हें हासिल करने के लिए तमाम मशक्कत भी की।
करीब 3 साल शोएब और दीपिका ने किया डेट
इसके बाद ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल से जब शोएब इब्राहिम हट गए, उसके बाद दीपिका और शोएब को एक-दूसरे से प्यार का अहसास हुआ। जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को अपने-अपने दिल का हाल सुना दिया। दिल की बातें सुनने के बाद शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने करीब 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। उस दौरान परिवार के सदस्यों को दीपिका और शोएब के रिश्ते का पता चला तो वो इस बात के खिलाफ थे। शोएब ने दीपिका को पाने के लिए किसी की परवाह नहीं की। यहां तक कि अपना स्टारडम भी दांव पर लगा दिया था।
शादी के बाद दीपिका ने बदला धर्म
आपको बता दें कि शोएब और दीपिका ने ‘नच बलिए’ में भी हिस्सा लिया था। वहां मंच पर ही शोएब ने दीपिका को प्रपोज कर दिया था और दीपिका को अंगूठी पहना दी थी, जिसके बाद वो बेहद भावुक हो गई थीं। दोनों ने साल 2018 के दौरान निकाह किया था। बता दें कि इस रिश्ते से जुड़ने के लिए दीपिका ने धर्म बदल कर अपना नाम फैजा इब्राहिम रख लिया।