India News (इंडिया न्यूज़), Gadar 2 Shooting Complete, मुंबई: बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल (Sunny Deol) की आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। बता दें कि इस फिल्म को लेकर अब तक कई अपडेट सामने आ चुके हैं, जो फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा रहें हैं। अब सनी देओल और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर 2’ की शूटिंग पूरी हो गई है। टीम ने इस मौके पर जमकर डांस किया है और इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

‘गदर 2’ के डायरेक्टर ने फिल्म की टीम संग किया डांस

आपको बता दें कि फिल्म ‘गदर 2′ के डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। अनिल शर्मा का ये वीडियो फिल्म के सेट का है, जिसमें वो फिल्म की टीम के साथ ‘मैं निकला गड्डी लेके’ गाने पर डांस करते नज़र आ रहें हैं। हालांकि, इस वीडियो में फिल्म ‘गदर 2’ के लीड स्टार सनी देओल और अमीषा पटेल नजर नहीं आए।

अनिल शर्मा ने इस वीडियो के साथ लिखा, “पैच वर्क शूट का आज आखिरी दिन है। चलिए एक साथ सेलिब्रेट करते हैं। ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज होगी। आप लोग भी सेलिब्रेट करिए और देखिए ‘गदरः एक प्रेम कथा’ 9 जून को बड़े पर्दे पर। एक्साइटमेंट को डबल करने कि लिए 4K डॉल्बी में रिलीज किया जा रहा है।”

इस दिन रिलीज होगी ‘गदर 2’

बता दें कि फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। फिल्म ‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा भी नजर आएंगे। गौरतलब है कि फिल्म ‘गदर 2’ फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल है। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गदर’ साल 2001 में रिलीज़ हुई थी। फिल्म ‘गदर’ में उत्कर्ष शर्मा ने सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का रोल निभाया था।