इंडिया न्यूज़,Bollywood News, (Mumbai) :
बॉलीवुड फिल्मों में सीक्वल का बनना अब आम चलन में है। बता दें कि इस अब इसी कड़ी में अमिताभ और गोविंदा स्टारर बड़े मियां छोटे मियां का भी सीक्वल बनने की तैयारी में है। बता दें कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर यह फिल्म बनाई जाएगी। वही बता दें किइस फिल्म में दोनों जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे।
अब इस रीमेक फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट अपना किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस को लेकर जानकारी सामने आ रही है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के बड़े मियां छोटे मियां टाइगर श्रॉफ के अपोजिट अपना किरदार निभाती हुई नजर आ सकती हैं। हालांकि अभी इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन श्रद्धा कपूर को लगभग फाइनल माना जा रहा है। अगर श्रद्धा की फिल्म में एंट्री होती है तो ये दूसरा मौका होगा जब श्रद्धा और टाइगर ऑनस्क्रीन फैंस का मनोरंजन करते हुए दिखेंगे।
जनवरी 2023 में फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है
इससे पहले जानकारी आई थी कि, मेकर्स जल्द ही फिल्म की शूटिंग लोकेशंस को फाइनल करने के लिए यूरोप जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्देशक अली अब्बास जफर फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रेलिया आल्प्स, साऊदी अरब और लंदन में करना चाहते हैं। इन दिनों ये फिल्म प्री-प्रोडक्शन दौर में है और टीम जनवरी 2023 में इसकी शूटिंग शुरू कर सकती है। इस फिल्म के एक्शन सीन्स को शूटिंग करने के लिए दुनिया भर के कई स्टंट टीमें शामिल होने वाली हैं।
इस बार तीन गुना होगा फिल्म का बजट
वहीं इससे पहले फिल्म के बजट को लेकर खबरें आई थीं, जिसमें दावा किया गया कि मेकर्स ने इस फिल्म के बजट को बढ़ा कर तीन गुना कर दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस फिल्म का एलान फरवरी की शुरूआत में एक टीजर साझा कर किया गया था। जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ धमाकेदार एक्शन करते हुए दिख रहे हैं। और दोनों एक-दूसरे को अपनी फिल्म का नाम भी बता रहे हैं।
ये भी पढ़े : जॉनी लीवर बर्थडे: कभी पेट भरने के लिए सड़कों पर किया करते थे डांस, आज है ‘कॉमेडी किंग’
ये भी पढ़े : ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आएंगे अक्षय कुमार, जानें डिटेल्स
ये भी पढ़े : रजनीकांत ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को किया सपोर्ट, वीडियो शेयर कर फैंस से की ये अपील
ये भी पढ़े : आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्डा’ हुई ऑनलाइन लीक, फिल्म की कमाई पर पड़ेगा असर